अंबिकापुर@अम्बिकापुर का स्वच्छता अवशिष्ट प्रबंधन का अध्ययन करने पहुंचे अमेरिका के प्रो.जेरो एंथॉनी

Share


अंबिकापुर,28 जून 2023 (घटती-घटना)। अमेरिका लोव सीटी के प्रोफेसर डॉ. जेरो एंथॉनी स्वच्छता अवशिष्ट प्रबंधन का विस्तृत अध्ययन करने दो दिवसीय दौरे पर अंबिकापुर पहुंचे हैं। दौरे के पहले दिन बुधवार को स्वच्छता दीदियों से चर्चा की और डोर-टू डोर कचरा कलेक्शन के कार्यों को अवलोकन किया। इन्होंने स्वच्छता दीदियों के कार्यों को तारीफ किया। उन्होंने कहा कि मैं स्वच्छता को लेकर अन्य देशों में भी शोध भ्रमण करते रहता हैं। अंबिकापुर के स्वच्छता के कार्यों के बारे में अन्य देशों को भी बताएंगे।
नगर निगम अंबिकापुर में चल रहे एसएलआरएम मॉडल के अध्ययन हेतु अमेरिका के लोव सीटी के प्रोफेसर डॉ. जेरो एंथॉनीे दो दिवसीय प्रवास पर अंबिकापुर पहुंचे हैं। इनके प्रवास का मुख्य उद्देश्य अंबिकापुर में स्वच्छता दीदियों के माध्यम से चल रहे अपशिष्ट प्रबंधन का विस्तृत अध्ययन करना है। भ्रमण के पहले दिन बुधवार को शहर के पुलिस लाइन, नवापारा, न्यू बस स्टैंड, क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान स्वच्छता दीदीयों एवं नागरिकों से इस व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। इन्होंने डीसी रोड, नवापारा, न्यू बस स्टैंड, घुटरापारा, संजय पार्क एसएलआरएम सेंटर का भ्रमण किया। भ्रमण में इनके द्वारा दीदियों से बात करते हुए कचरा संग्रहण, प्रोसेसिंग, कचरा विक्रय और यूजर चार्ज के संबध में जानकारी ली गई। साथ ही मरीन ड्राइव में चल रहे डक शेड का भी भ्रमण किया गया। भ्रमण के पश्चात डाटा सेंटर में महापौर डॉ. अजय तिर्की, सभापति, अजय अग्रवाल निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाईं एवं एमआईसी प्रभारी शफी अहमद के साथ अंबिकापुर मॉडल के संबध में विस्तृत चर्चा किया। इस दौरान महापौर एवं सभापति द्वारा योजना के प्रारंभ से अब तक की स्वच्छता गतिविधि और प्रशासनिक, नागरिक सहयोग के बारे में बताया गया। निगम आयुक्त द्वारा अंबिकापुर में दीदियों के कार्यों और इस कार्य में नगर के जन प्रतिनिधिगण के उत्कृष्ट सहयोग के बारे में बताया गया।
कई देशों के लिए बताया अनुकरणीय उदहारण
अमेरिका से आए प्रोफेसर प्रोफेसर डॉ. जेरो एंथॉनी ने अंबिकापुर स्वच्छता मॉडल की तारीफ की। उन्होंने इसे कई देशों के लिए अनुकरणीय उदाहरण बताया। इन्होंने अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान अंबिकापुर के दीदियों के कार्यों, निगम की टीम का प्रबंधन एवं निगम के जन प्रतिनिधिगण द्वारा दलगत भावना से हटकर इस मॉडल में एक साथ सहयोग की भावना को सराहा गया। इसके पश्चात महापौर, सभापति, आयुक्त, एमआईसी प्रभारी एवं प्रोफेसर डॉ. जेरो एंथॉनी द्वारा स्वच्छता दीदी द्वारा ड्राइविंग प्रशिक्षण पूर्णता उपरांत ऑटो टीपर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त के निर्देश पर एसएलआरएम की 5 स्वच्छता दीदियों को ऑटो टीपर चलाने का प्रशिक्षण दिया गया है। ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होने के बाद बुधवार से ये 5 दीदी ऑटो टीपर चलाना प्रारंभ कर रही हंै।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply