Breaking News

अंबिकापुर@जुआ-सट्टा के विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार,पर सरगुजा पुलिस की कार्रवाई

Share

अंबिकापुर,28 जून 2023 (घटती-घटना)। जुआ-सट्टा के विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने यूट्यूब में स्काई 247 नामक चैनल के संचालक एवं संचालन में सहयोग करने वाले आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। जानकारी के अनुसार यूट्यूब में स्काई 247 नामक चैनल द्वारा विडिओ डालकर अवैध जुआ सट्टा के माध्यम से कम समय में अधिक आर्थिक लाभ कमाने के तरीके बताकर स्काई एक्सचेंज ऐप को डाउनलोड कर उपयोग करने के आसान तरीके बताकर सट्टा जैसे अवैध कार्यों का प्रचार प्रसार किया जा रहा था। एवं युवाओं को अवैध कार्यों में लिप्त होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा था। मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर आईजी राम गोपाल गर्ग एव प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देशन में अवैध जुआ सट्टा खिलाने एवं प्रोत्साहित करने में लिप्त आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के तहत एएसपी विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी एवं पुलिस टीम द्वारा मामले में छत्तीसगढ़ के नये जुआ सट्टा अधिनियम के तहत अवैध जुआ सट्टा के विज्ञापन एवं प्रचार-प्रसार करने पर कार्रवाई करते हुए स्काई एक्सचेंज ऐप एवं स्काई 247 चैनल के संचालक एवं संचालन में सहयोग करने वाले आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस मामले में शामिल आरोपियों का पता तलाश किया जा रही है।


Share

Check Also

कोरबा @एनटीपीसी के धनरास राखड़ डेम से उड़ रही राख से त्रस्त ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ शुरू किया आंदोलन

Share कोरबा 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन …

Leave a Reply