आरोपी गिरफ्तार,चौकी करंजी पुलिस की कार्यवाही
सूरजपुर, 28 जून 2023 (घटती-घटना)। दिनांक 31.03.23 को ग्राम राई निवासी आयुष जायसवाल ने चौकी करंजी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30.03.23 के रात्रि में इसके मोबाईल दुकान से किसी अज्ञात चोर के द्वारा 2 नग मोबाईल एवं नगदी 13 हजार रूपये की चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपी राकेश उर्फ पिनट सिंह पिता स्व. प्रेमसाय निवासी सकलपुर को गिरफ्तार कर चोरी का मोबाईल जप्त किया गया था। पूछताछ पर उसने अपने साथी रामप्रसाद बरगाह के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया था। मामले में आरोपी रामप्रसाद फरार था।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण ऐलिसेला ने चोरी के मामले में फरार आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी करंजी को दिए। चौकी करंजी पुलिस के द्वारा फरार आरोपी की पतासाजी करने के दौरान मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी रामप्रसाद बरगाह पिता शिवलाल उम्र 40 वर्ष निवासी रामनगर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने राकेश उर्फ पिनट के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी करंजी प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक सुनील भारती, आरक्षक रामदेव सिंह, जितेन्द्र सिंह, दीपक किस्पोट्टा व सत्यनारायण सिंह सक्रिय रहे।
Check Also
सूरजपुर@अपराधों को जन्म दे रही भाजपा सरकारः भगवती राजवाड़े
Share भाजपा सरकार की प्रशासनिक लापरवाही एवं बलरामपुर में पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत के …