भोपाल@भ्रष्टाचार और घोटाले को लेकर मोदी का इशारा शिवराज की तरफ

Share


भोपाल,28 जून 2023 (ए)।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर विरोधी दलों पर किए गए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया में बयान दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इशारा राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर हो सकता है। संवाददाताओं ने राजधानी में कमलनाथ से पूछा कि पीएम मोदी ने भोपाल में आयोजित एक जनसभा में घोटाला और भ्रष्टाचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा था। कमलनाथ ने इस पर कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने कांग्रेस का जि़क्र नहीं किया। उनका इशारा शिवराज सिंह चौहान की ओर भी हो सकता है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply