अंबिकापुर, 25 जून 2023 (घटती-घटना)। चोरी के तीन बाइक के साथ मणिपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अलग-अलग स्थान से बाइक चोरी कर घर में रखा था और बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार रोशन गुपता पिता विनोद गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर थाना कोतवाली का रहने वाला है। 13 जून को इसके घर के आंगन से दोपहिया वाहन अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी। रोशन मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराया था। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जांच विवेचना में पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति मिशन चौक के पास बाइक बेचने क लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर बाइक के संबंध में पूछताछ की तो वह चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी जावेद खान उर्फ तुरवा पिता स्व. इलियास खान उम्र 26 वर्ष निवासी मस्जिदपारा बरगीडीह थाना लुंड्रा को गिरफ्तार कर शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी के संबंध में सख्ती से पूछताछ की तो वह ऑक्सीजन पार्क व माता राजरानी हॉस्पिटल 1-1 बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इसके कजे से चोरी की कुल तीन नग बाइक जत कर इसके खिलाफ कार्रवाई र जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर उपनिरीक्षक प्रमोद पांडेय, उपनिरीक्षक रुपेश नारंग, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, सहायक उप निरीक्षक विवेक पांडेय, प्रधान आरक्षक पन्नालाल, संतोष कश्यप, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे अमित विश्वकर्मा शामिल रहे।
