अंबिकापुर, 28 जून 2023 (घटती-घटना)। आईजी राम गोपाल गर्ग ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपराध, कानून व्यवस्था व चिटफण्ड के प्रकरणों में वर्चुअल समीक्षा बैठक ली। इस दौरान आईजी ने मामलों में जिलेवार विस्तृत समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के निराकरण तथा चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टरों पर कार्यवाही के साथ कंपनी की संपत्ति की कुर्की करवाने व निवेशकों की राशि वापस करने हेतु त्वरित कार्यवाही हेतु सभी पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आईजी ने कहा कि धोखाधड़ी के लंबित मामलों के साथ महिलाओं और बच्चों के संबंध में घटित अपराधों में जांचकर्ता अधिकारी, विवेचक विशेष रूचि लेकर ऐसे मामलों का समयावधि में निराकरण करें। यह तभी संभव होगा जब आरोपियों के गिरफ्तारी सुसंगत साक्ष्यों को एकत्रित कर मामलों का अभियोग पत्र शीघ्रता से न्यायालय में पेश किया जाएगा। अबैध नशीली वस्तुओं के विरूद्ध कार्यवाही एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की गई। आईजी ने आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए स्टेट बॉर्डर से सटे इलाकों में लगातार गश्त व पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा निगरानी गुंडा, बदमासों पर पैनी नजर बनाए रखने हेतु निर्देश दिए।
