मनेन्द्रगढ़ 28 जून 2023 (घटती-घटना)। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंगलवार को मनेन्द्रगढ़ दौरे पर पहुँचे, इस दौरान भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, दूसरे दिन हसदेव क्षेत्र के विश्रामगृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जम कर बोला हमला। उन्होंने कहा कि वह बाहर जाता है वहाँ से कुछ सीख के आता है. भारत की राजनीति कर रहे हो तो भारत मे सीखना चाहिये । महीने भर बाहर रह कर वहा सीखते हैं, मनेन्द्रगढ़ के दौरे पर आये केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए आदिवासी नेता नंदकुमार साय को लेकर बड़ा बयान देते हुये कहा कि नंदकुमार साय किन परिस्थितियों में कांग्रेस में शामिल हुए यह तो मुझे नहीं पता लेकिन उनकी आत्मा आज भी बीजेपी के साथ है। नंदकुमार साय की आत्मा इधर है भले उनका शरीर कांग्रेस के साथ में है, केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने छत्तीसगढ़ सरकार की गौठान योजना को लेकर बयान देते हुये कहा कि इस बारे में बहुत लोग शिकायत किये, गौठान सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का अड्डा है मैं जितनी भी गौशाला में गया वहाँ एक भी गाय नही है मैं देखा हु वही बता रहा हूँ. इसके बारे में मुझे कोई बताया नही है. छत्तीसगढ़ में गौठान के नाम पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता लखन लाल श्रीवास्तव, राहुल सिंह, रामचरित द्विवेदी, सरजू यादव, विवेक अग्रवाल, महेंद्र प्रताप सिंह, अधि. आशीष सिंह, बंटी रैना, उपस्थित रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …