एमसीबी@अलग-अलग स्थानों से 60 पेटी शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

Share


एमसीबी जिले के पुलिस अधीक्षक व मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी बदलते ही दिखने लगी कार्यवाहियां


-रवि सिंह-
एमसीबी 28 जून 2023 (घटती-घटना)। एमसीबी जिले के पुलिस अधीक्षक व मनेंद्रगढ़ के थाना प्रभारी बदलते हैं दिखने लगी अवैध कारोबार पर कार्यवाहियां, एमसीबी नवीन जिला बनने के बाद से पुलिसकर्मियों को लेकर बड़ी उठापटक थी, पुलिस की पुलिसिंग पर ही सवाल उठने लगा था पुलिस पर से लोगों का भरोसा भी कम हो चला था पर अचानक एमसीवी के पुलिस अधीक्षक का तबादला हुआ और चिरमिरी मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी के बदलने के बाद से एक बार फिर से पुलिसिंग समझ में आने लगी है, कार्यवाहियां अभी अब फिर से दिख रही है, नए पुलिस अधीक्षक सरगुजा आईजी रामगोपाल गर्ग के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने निर्देश के लिए कार्य करते नजर आ रहे हैं, जिसका नतीजा यह है कि उन्हें अभी आए महीने भी नहीं हुआ और कार्यवाही जमीन पर दिखने लगी, मनेंद्रगढ़ एवं खड़गवा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से 60 पेटी शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है इससे पहले भी एक गांजे को पकड़ने की कार्यवाही में भी सफलता मिली थी। वहीं कई तरह के अवैध कारोबार अभी बंद चल रहे हैं ऐसी जानकारी भी आ रही है।
मिलीजानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा राम गोपाल गर्ग के सतत मार्ग दर्शन में पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर सिद्धार्थ विवारी के निशा निर्देश में वे अंग्रेजी शराब के विरुद्ध कार्यवाही थाना मनेन्द्रगढ़ एवं खड़गवा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 60 पेटी शराब के साथ कुल 03 आरोपी गिरफ्तार एक आरोपी है फरार। नशे के कारोबार में अंकुश लगाने के दिशा में एक और बड़ी कार्यवाही। आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना मनेन्द्रगढ़ व थाना खडगवा की विशेष टीम की भूमिका अहम रही। आरोपी राकेश कुमार दहिमा थाना मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र तथा तीन आरोपी को थाना खडगंदा क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपी राकेश कुमार दहिमा के विरुद्ध थाना मनेन्द्रगढ़ में तथा थाना खडगवा में तीन अन्य आरोपी राजलाल गोंड, बालमुकंद सिंह व तेरसपाल के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
ऐसे मिली सफलता
अति पुलिस अधीक्षक महोदय निमेशकुमार वरैया, एडीओपी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी. सिंह द्वारा समय-समय पर थाना प्रभारियों को नशे के करोबार करने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है जिस पर मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे के करोबार करने वाले तस्करों पर सूचना एकत्रित की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 27.06.2023 को थाना मनेन्द्रगढ़ एवं थाना खडगंवा क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानों में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब परिवहन करने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ तथा थाना प्रभारी खडगंवा को आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया कि जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि दीगर राज्य मध्यप्रदेश के बिजुरी क्षेत्र से दो व्यक्ति एक सफेद रंग की इनोवा कार वाहन क्रमांक सीजी 10 एफ 4710 में अत्यधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब अवैध रूप लोड कर विजुरी-बिहारपुर मार्ग परिवहन करते हुए अम्बिकापुर की ओर जा रहें हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारिया को अवगत कराया गया है तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री निमेश बरैया द्वारा तत्काल टीम को अपने साथ लेकर विहारपुर के जंगल में घेराबन्दी कर अवैध शराब लेकर जा रही इनोवा वाहन को बड़ी मशक्त के साथ पकड़ा गया। एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुये वाहन से कूद कर जंगल की ओर भाग गया दूसरे व्यक्ति को पकड़ का काबू में लिया गया। वाहन की तलाशी कि गई इनोवा वाहन अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा हुआ था जिसमें 34 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पाया गया जिसकी किमत लगभग 2,30,000 रू है। इनोवा वाहन किमती लगभग 15 लाख रूपये का होना पया गया कुल जमुला 17 लाख तीस हजार रूपये का जप्त किया गया। एवं थाना खडगंवा क्षेत्र में जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम घोघरा निवासी राजलाल गोंड अंग्रेजी शराब गोवा बिक्री हेतु ग्राम मुगुम में मंगवाता है और वही से बटवारा करता है कि सूचना पर थाना स्टाफ एवं गवाहों घेराबंदी किया गया जो ग्राम मुकुम सड़क पारा में संत राम के पाही वाले घर दिनांक 28.06.23 के रात्रि 04 बजे लगभग 35 पेटी अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु गंगवाया था जहाँ से बटवारा करता था जिसे पकड़ा गया उसके साथ बालमुकुन्द व तेरस पाल साथ मिले जो बचरापोंडी क्षेत्र में विकी हेतु बटवारा करते थे जिनके कब्जे से 35 पेटी अंग्रेजी शराब बिकी गोवा किमती लगभग 02 लाख रूपये का जप्त किया गया वाहन चालक पुलिस को देखकर भाग गया। इनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में मनेन्द्रगढ़ से
निरीक्षक अमित कश्यप, सउनि राकेश शर्मा, सउनि दिनेश चौहान, जुनस एक्सा, प्रिंस राय, पुष्कल सिन्हा, शम्भु यादव, सीन कुरेशी, रवि सिंह, प्रदीप, नीरज पडियार, राजकुमार सेन, दीपनारायण तिवारी, दिनेश यादव, संजय भगत, दुर्गा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
उक्त कार्यवाही में खड़गंवा से
उप निरीक्षक विजय सिंह, सउनि रविन्द्र कुर्रे, सुखलाल खलखों, इस्ताक खान, रवि, आजाद, धमेन्द्र, अनिल यादव, जितेन्द्र, विनय महिला आरक्षक चन्द्रलेखा की सराहनीय भूमिका रही।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply