छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस को दिया मौका दोनो ने जनता से किया विश्वासघातःसंजीव झा,प्रदेश प्रभारी…आप
कोरबा 27 जून 2023 (घटती-घटना)। बिलासपुर में 02 जुलाई को होने वाली आप के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की महारैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कोरबा जिले के दौरे पर पहुंचे । छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने प्रेस क्लब के तिलक भवन में प्रेस वार्ता लेते हुए कहा कि कोरबा जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया इस दौरान वे महारैली की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किए और पार्टी की रणनीतियों को लेकर चर्चा की साथ ही प्रदेश प्रभारी संजीव झा की मौजूदगी में कोरबा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के 300 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। झा ने बताया कि कोरबा जिले के कोरबा विधानसभा क्षेत्र के 100 से अधिक और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र बसीबाहर गांव के सरपंच कृपाल सिंह कंवर, पूर्व निर्दलीय उम्मीदवार संतोष यादव समेत पूरे गांव से करीब 300 लोग प्रदेश प्रभारी संजीव झा की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए । सभी का स्वागत करते हुए टोपी-पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। उन्होंने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में आप की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है जिससे पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है। देखा जाए तो बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की मार झेल रहे प्रदेशवासी अब बीजेपी-कांग्रेस से त्रस्त हो गए हैं। ये दोनों पार्टियां सिर्फ प्रदेश को अबतक लूटने का काम किया ।15 साल बीजेपी ने राज किया, 05 साल कांग्रेस नेता ने, लेकिन आज भी छत्तीसगढ़ की जनसमस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।अब उन्हें प्रदेश के लिए तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी ही दिख रही है जिसके कारण प्रदेश में आप का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों को अरविंद केजरीवाल का विकास मॉडल पसंद आ रहा है। उन्होंने कहा मैं जिन-जिन जिलों में जा रहा हूं, वहां लोग पार्टी के साथ बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं। यहां की जनता बीजेपी-कांग्रेस की सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रही है। जनता ने बीजेपी से परेशान होकर कांग्रेस को मौका दिया। लेकिन कांग्रेस ने भी जनता को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है । प्रदेश प्रभारी ने कहा, हम सभी का स्वागत करते हैं और मिलकर दिल्ली और पंजाब के विकास मॉडल की तरह छत्तीसगढ़ का विकास करना चाहते हैं। आज की राजनीति में अरविंद केजरीवाल ने एक नई दिशा और उम्मीद प्रदान की है। छत्तीसगढ़ में जनता एक उम्मीद से आम आदमी पार्टी को देख रही है। उन्होंने कहा कि हम उनकी उम्मीद बनकर काम कर रहे हैं। मैं सभी का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं। अब केजरीवाल की लोकनीति के मॉडल से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी के साथ सभी नए सदस्य काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जो पीढ़ी दर पीढ़ी खानदानी राजनीति करते आ रहे हैं, उनको हटाकर नए लोगों को मौका देना ही आम आदमी पार्टी का मकसद है। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, छत्तीसगढ़ में अब तक दो ही पार्टियों चुनाव लड़ती आ रही थी। अब आम आदमी पार्टी भी विकल्प के रूप में आम जनता के सामने होगी। 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी दोनों ही पार्टियों का गणित बिगाड़ेगी। सभी पार्टियों का एक ही मकसद रह गया है कि जैसे-तैसे सत्ता पाई जाए और सत्ता मिलने के बाद जनता को लूटने का काम किया जाता है। आम आदमी पार्टी प्रदेश की आवाम को राहत देने के लिए मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि कई पार्टियों में तो पहचान से पद मिलता है, लेकिन आम आदमी पार्टी में सिर्फ और सिर्फ मेहनत से पद मिलता है।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …