सूरजपुर 27 जून 2023 (घटती-घटना)। युवा कांग्रेस सुरजपुर द्वारा मंगलवार को सूरजपुर सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व बेहतर भारत की बुनियाद कार्यक्रम को लेकर सूरजपुर जिला में पोस्टर लांच किया बेहतर भारत की बुनियाद यह एक युवा सम्मलेन है जिसमें 3000 से अधिक युवा पूरे देश भर से 10 जुलाई से 12 जुलाई तक कर्नाटक के बेंगलुरु में उपस्थित होंगे । जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुये कहा युवा कांग्रेस द्वारा अब तक का सबसे बड़ा युवा अधिवेशन का आयोजन कर रही है इस अधिवेशन में देश भर के युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एकत्रित होंगे। इस अधिवेशन में देशभर से आए हुए युवाओं को कांग्रेस के इतिहास एव केंद्र सरकार की जो असफल योजनाएँ रहीं है उसके बारे में इस अधिवेशन में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बेहतर भारत की बुनियाद यह कार्यक्रम राष्ट्रीय नीति द्वारा कराया जा रहा है जो आने वाले समय में यह अधिवेशन युवाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा। पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम में मुख्य रूप से – प्रेम नगर विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर राजवाडे, विधानसभा महासचिव दिपक कर,एन एस यू आई प्रदेश महासचिव सरफ़राज़ खान, पलास रॉय,अनुराग यादव,मुस्तफा खान आदि उपस्थित रहे।
