एमसीबी/मनेंद्रगढ़@झूटी शिकायत पर हुआ दुकान निरस्त…अधिकार की लड़ाई के लिए बुजुर्ग बैठेगा धरने पर

Share

एमसीबी/मनेंद्रगढ़ 27 जून 2023 (घटती-घटना)। उचित मूल्य की दुकान झूठी शिकायत पर निरस्त कर दी गई ऐसा संचालक का कहना है और अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए बुजुर्ग संचालक अब धरने पर बैठकर जांच उपरांत निरस्त करने की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है कि जो शिकायत हुई थी उसकी जांच करनी चाहिए थी यदि जांच में दोषी पाया जाता तो निरस्त करते तो समझ में आता सिर्फ शिकायत के आधार पर दुकान को निरस्त करना कहीं से भी न्याय उचित है, इसलिए मैं निष्पक्ष जांच के लिए धरने पर बैठा हूं जांच करें, जांच में जो आएगा उसके आधार पर कार्यवाही की जाए।
श्री निवास तिवारी आ. स्व. हीरालाल तिवारी उम्र करीब 80 वर्ष, निवासी ग्राम पंचायत चनवारी डाण्ड, तहसील मनेन्द्रगढ़ जिला- एम.सी.बी का निवासी ने मनेंद्रगढ़ अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय में एसडीएम को सौंपा शिकायत पत्र निष्पक्ष जांच की मांग, विगत 4 वर्षो से सोसायटी का संचालन कर रहा हूँ। यह कि दिनांक 23 मई 2023 मुझे 15 दिवस में अपना पक्ष रखने प्रशासन द्वारा कारण बताओ नोटिस दिया गया, मेरे द्वारा लिखित जवाब में लगभग 150 हितग्राहियों के हस्ताक्षर के साथ अपना जवाब प्रस्तुत किया गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा मेरे पक्ष पर कोई विचार नही किया गया और न ही सुना गया तथा एकपक्षीय कार्यवाही करते हुये मेरी दुकान को निरस्त कर दिया गया। मैं विगत 35 वर्षो से वन समिति का अध्यक्ष हॅू और आज तक किसी भी प्रकार से कोई दोषारोपण नहीं किया गया है। यह कि एक समाचार पत्र के रिर्पोटर से कुछ दिनों पूर्व मेरे पुत्र जितेन्द्र तिवारी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिस पर दुर्भावना से ग्रसित होकर मिथ्या और खबर को तोड़-मरोड कर गलत तरीके से प्रकाशन किया गया और मेरी छवि को धूमिल करने प्रसास किया गया है जिस कारण से मै मानसिक रूप आहत हो रहा हूँ। कोरोना के दौरान सरपंच द्वारा बाहरी लोगों को बांटने के 6 म्टिल राशन लिया गया था और बदले में राशन के बदले या उतने राशन की राशि का भुगतान करने की बात कही गई टालमटोल करते सरपंच के द्वारा 2 वर्ष से अधिक समय बिता दिया गया। भुगतान राशि मांगने पर यह कहकर डराया जाता रहा है कि सोसायटी की अध्यक्ष हूँ, ज्यादा होशियारी करेंगे तो दुकान निरस्त करवा दूंगी। मेरे द्वारा सरपंच को दिए गए राशन की बकाया राशि रू 25 हजार राशि का भुगतान के लिए सरपंच से निवेदन किया गया लेकिन बदले में ग्राम पंचायत चनवारीडान्ड सरपंच गौरी सिंह उर्फ गौरी गुप्ता था उनके सहयोगी द्वारा मिलकर मेरी झूठी शिकायत की गई। और जिस पर एसडीएम मनेंद्रगढ़ ने मेरे पक्ष बगैर जांच पड़ताल किए ही मेरी सोसाइटी को निरस्त कर दिया गया है। मेरे द्वारा संचालन से प्राप्त होने वाले कमीशन राशि लगभग 15 महीने का भुगतान अर्याप्त है मेरी उम्र लगभग 80 वर्ष है। और मैं रक्तचाप का मरीज भी हूं, मेरा इलाज खर्च मेरे द्वारा किया जा रहा है आय का कोई और साधन नहीं है मेरे घर में 8 सदस्य हैं जिसकी जिम्मेवारी भी मुझ पर है। मेरे आवेदन पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए 48 घंटे में निष्पक्ष जांच कराई जाए सोसाइटी को बहाल किया जाए अन्यथा मैं आमरण अनशन के लिए भगत सिंह तिराहा मनेंद्रगढ़ में बैठूंगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply