मेयर कंचन जायसवाल की अनूठी पहल से लोगों को मिल रहा लाभ
चिरमिरी 27 जून 2023 (घटती-घटना)। महापौर तुंहर द्वार, जनसमस्या निवारण शिविर में आमजनता की समस्याओं का हो रहा निराकरण, मेयर कंचन जायसवाल की अनूठी पहल से लोगों को मिल रहा लाभ। आमजनता की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते व उसके निराकरण के लिए मंगलवार को चिरमिरी नगर के वार्ड क्रमांक-15 सामुदायिक भवन में महापौर तुंहर द्वार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें ज्यादातर निर्माण सम्बंधी आवेदन रहे, राशनकार्ड, पेंशन जैसे अन्य आवेदनों का भी निराकरण शिविर के माध्यम से किया गया।
शिविर में उपस्थित नगर निगम की आयुक्त लवीना पाण्डेय ने बताया कि आमजनों की विभिन्न मांग, समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण शिविर के माध्यम से यथा संभव किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि ऐसे कार्य मांग व शिकायतें जिसका निराकरण तत्काल सँभव नही है, उन्हें यथाशीघ्र निराकृत करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि शिविर में आये लोगों को इसका वांछित लाभ मिल सके, उन्होंने कहा की निगम महापौर कंचन जायसवाल के मंशानुरूप कार्य किये जा रहे है, जिसमें समस्त विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहते है। उन्होंने आमजनों से शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान नगर निगम के एल्डरमैन उमाशंकर अलगमकर, पार्षद मनोज डे, पार्षद रूपचंद्र यादव, व नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।