Breaking News

अम्बिकापुर@व्याख्याता स्वाति को मिली डॉक्टरेट की डिग्री

Share


अम्बिकापुर,27 जून 2023 (घटती-घटना)।. शासकीय नवीन हाई स्कूल सकालो अम्बिकापुर में व्याख्याता पद पर पदस्थ स्वाति सोनी को डॉक्टरेट की उपाधि मिली है। कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर द्वारा फैकल्टी ऑफ साइंस के अंतर्गत प्राणीशास्त्र विषय में पीएचडी की उपाधि स्वाती सोनी को प्रदान की गई है। इन्होंनें अपना शोध कार्य कलिंगा विश्वविद्यालय के सह-प्राध्यापक डॉ. मनोज सिंह के निर्देशन व शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. राजकिशोर सिंह बघेल के सह-निर्देशन में पूर्ण किया है। स्वाति सोनी ने ‘ए सर्वे ऑफ फिश बायोडाइवर्सिटी इन रिलेशन टू इनलैण्ड फिशेस फाउण्ड इन द एम्ेटिक रिर्सोसेस ऑफ सरगुजा डिस्टि्रक्ट ऑफ छत्तीसगढ़ स्टेट, इंडिया’ टापिक पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया है। शुरू से मेधावी रही स्वाति सोनी शहर के भगवानपुर की रहने वाली है। इनके पति डॉ. शेखर सोनी कृषि विभाग में कार्यकर्त हैं जिन्होंने पहले ही डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की थी। स्वाति के डॉक्टरेट की डिग्री मिलने से उनके शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है तो वहीं स्वाति अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजन, पति एवं सहयोगियों को दे रही हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!