अम्बिकापुर,27 जून २०२३ (घटती-घटना)।. बारिश शुरू होते ही सरगुजा में सर्पदंश के माले सामने आने शुरू हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से सर्पदंश से मौत की घटनाएं बढ़ी है। इसी बीच 26 जून को सर्पदंश पीडि़त एक युवक की मौत इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई। वह जमीन पर पत्नी व बच्चे के साथ सोया था।
जानकारी के अनुसार सुदर्शन कंवर पिता नंदकेश्वर उम्र 35 वर्ष बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम गवंटीयापारा का रहने वाला था। वह 25 जून की रात को को पत्नी देवमुनी व बच्चा के साथ जमीन पर सोया था। सुबह इसकी पत्नी शौच के लिए गई थी। वापस आने पर पति ने बताया कि मेरे पैर में झुनझुनी हो रहा है, मालिस कर दो। मालिस कर ही रही थी कि उसके मुह से झाग निकलना शुरू हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए बतौली शांतिपारा ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
