नई दिल्ली@धमकी भरे कॉल के बदले खुद पैसे देते हैं नेता और बिजनेसमैन

Share


पंजाबी गायक सिद्धु मुसेवाला हत्या कांड के आरोपी जेल बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सनसनीखेज खुलासा किया
नई दिल्ली,27 जून 2023(ए)।
पंजाबी गायक सिद्धु मुसेवाला हत्या कांड के आरोपी जेल बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उसका कहना है कि नेता और बिजनेसमैन उसे धमकी भरे कॉल करने के बदले खुद पैसे देते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि इन नेताओं और बिजनेसमैन को पुलिस सुरक्षा मिल सके।
दरअसल, बिश्नोई अप्रैल में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की कस्टडी में था। एनआईए ने बिश्नोई से खालिस्तानी संगठनों को फंडिंग से जुड़े मामले में पूछताछ की थी। लॉरेंस बिश्नोई कांग्रेस नेता और सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है। फिलहाल वह भठिंडा की जेल में बंद है। इस बात की जानकारी मिली है कि एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के बाद मिली जानकारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय को दिया है. एनआईए की पूछताछ में बिश्नोई ने कई बड़े खुलासे हैं।
हर महीने 2.5 करोड़ रुपये की उगाही करता गैंगस्टर
एक सूत्र ने बताया बिश्नोई ने जांचकर्ताओं को बताया है कि वह शराब डीलरों, कॉल सेंटर के मालिकों, ड्रग सप्लायर्स और रियल एस्टेट बिजनेसमैन से हर महीने 2.5 करोड़ रुपये की उगाही कर रहा है। गैंगस्टर ने यहां तक दावा कर दिया कि इन दिनों कई सारे नेता और बिजनेसमैन उसे धमकी भरे वसूली वाले कॉल करने के लिए खुद ही अपनी जेब से पैसे दे रहे हैं।उसने जांचकर्ताओं को यहां तक बताया कि उससे पैसे देकर कॉल इसलिए करवाई जा रही हैं, ताकि उन्हें पुलिस सुरक्षा मिल सके।
गैंगस्टरों के साथ मिलकर तैयार किया बिजनेस मॉडल
बिश्नोई ने एनआईए को बताया की उसके ‘बिजनेस मॉडल’ में कई सारे सहयोगी शामिल हैं. ये सहयोगी जेलों में बंद गैंगस्टर्स हैं, जो अलग-अलग राज्यों में सजा काट रहे हैं. उत्तर प्रदेश में धनभ्य सिंह, हरियाणा में कला जठेरी, राजस्थान में रोहित गोदरा और दिल्ली की जेल में बंद रोहित मोई एंड हाशिम बाबा लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों में शामिल हैं। एक अधिकारी का कहना है कि इस बिजनेस मॉडल में ये सभी गैंगस्टर टोल सिक्योरिटी और कमीशन लेते हैं. अगर उन्हें लगता है कि किसी विरोधी का खात्मा करना है, तो ये एक-दूसरे को हथियारों के साथ शूटर भी मुहैया कराते हैं।
सलमान से क्यों खफा है बिश्नोई?
गैंगस्टर बिश्नोई ने यहां तक दावा किया कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान उसके निशाने पर तब से हैं, जब से उनका नाम 1998 में काले हिरण के शिकार से जुड़े मामले में सामने आया। दरअसल, बिश्नोई समाज में काले हिरण को काफी पवित्र माना जाता है। बिश्नोई का कहना है कि अगर सलमान माफी मांगे लें, तो वह उनको माफ कर देगा।
खालिस्तानियों के खिलाफ है बिश्नोई
सूत्रों का कहना है कि उसने पूछताछ के दौरान कहा कि वह खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ है। उसका कहना है कि वह सिर्फ अन्य अपराधियों के साथ मिलकर अपना अपराध का व्यापार चलाना चाहता है। उसका कहना है कि वह डी-कंपनी और दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भी है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply