सूरजपुर@कुशवाहा युवा एकता सेवा कल्याण मंच के तत्वाधान में किया गया बैठक का आयोजन

Share


सूरजपुर 26 जून 2023 (घटती-घटना)। गायत्री मंदिर परिषर सूरजपुर में कुशवाहा युवा एकता सेवा कल्याण मंच के तत्वाधान में एक महत्वपूर्ण बैठक रखा गया था। जिसमें प्रमुख रूप से सूरजपुर जिला कुशवाहा युवा मंच महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का गठन, आगामी कुश जयंती कार्यक्रम के बारे में विचार विमर्ष, प्रत्येक ग्राम स्तर पर ग्राम कार्यकारिणी का गठन करना, सूरजपुर जिला कार्यकारिणी की कार्य का समीक्षा का मुददा बैठक में रखा गया। जिसके तहत सूरजपुर जिला महिला प्रकोष्ठ के रूप में कार्यवाहक कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष-किरन कुशवाहा,उपाध्यक्ष- क्रांति कुशवाहा एवं राममनी कुशवाहा,संगठन मंत्री-संगीता कुशवाहा,कोषाध्यक्ष-सरस्वती कुशवाहा को सर्वसम्मती से मनोनीत किया गया है।
इस बैठक में उपस्थित सभी साथियों के द्वारा एक शुर में एक लक्ष्य, संकल्प के रूप में अपने अपने क्षेत्रों में विशेष बैठक का आयोजन कर मंच का विस्तार कर युवा एवं महिला साथियों को इस मंच के उददेश्यों, लक्ष्यों और मंच के द्वारा समाज में विभिन्न क्षेत्रों में किये गए महत्वाकांक्षी सराहनीय सामाजिक पहल को समाज के हर तबके तक के लोगों तक पहुंचाकर समाज को जागरूक करते हुए एक नयी युवा शक्ति को जागृत कर कुशवाहा युवा एकता सेवा कल्याण मंच की दृढ मजबूती पर विशेष बल दिया गया।
बैठक में संभागीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष तोषित कुशवाहा, सचिव सुग्रीव कुशवाहा, प्रमुख संरक्षक धीरेन्द्र कुशवाहा, सूरजपुर जिला अध्यक्ष-संदीप कुशवाहा, सचिव-प्रकाश कुशवाहा,संगठन सचिव-अरविन्द कुशवाहा,कोषाध्यक्ष-हरिवंश कुशवाहा,सहा.कोषाध्यक्ष-अनोज कुमार ,मीडिया प्रभारी-राजाराम, वीरेन्द्र कुशवाहा,ओम प्रकाश कुशवाहा, गायत्री परिवार के शोभनाथ कुशवाहा,दिनेश्वर कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष-किरन कुशवाहा,उपाध्यक्ष-क्रांति कुशवाहा एवं राममनी कुशवाहा,संगठन मंत्री-संगीता कुशवाहा,कोषाध्यक्ष-सरस्वती कुशवाहा सहित भारी संख्या में अन्य कुशवाहा महिला, युवा साथी उपस्थित रहें।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply