कुसमी@एसडीओपी ने विद्यार्थियों को सुरक्षा संबंधित जानकारी दी

Share


कुसमी,26 जून 2023 (घटती-घटना)। ब्लाक मुख्यालय कुसमी के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय, शासकीय कन्या उ. मा. शाला, शासकीय बालक उ.मा.शाला, सरस्वती शिशु मंदिर, कारमेल स्कूल सहित अन्य स्कूलों का एसडीओपी रितेश चौधरी ने भ्रमण किया,इस दौरान स्कूल खुलने के पहले दिन विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षाकाओ को मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया एवं शुभकामनाएं दी, वही जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा पुलिस अधिकारियों को गांव गांव जाकर महिला सुरक्षा संबंधित जानकारी हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम कर तहत लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए गए है। इसी तारतम्य में एसडीओपी ने स्कूल में जाकर छात्र छात्राओं एवं शिक्षको को सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही बच्चो को पास्को एक्ट के बारे में बताते हुए सुरक्षा संबंधी विभिन्न जानकारी से उन्हें अवगत कराया, वही अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए मादक पदार्थों से दुर रहने के संबंध में शपथ दिलाया ।पुलिसकर्मियों के द्वारा अपना फोन नम्बर भी छात्र छात्राओं को दिया गया।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply