अमृतसर@जम्मू जा रही इंडिगो फ्लाइट पाकिस्तान एयरस्पेस में घुसी

Share


लैंड होने से पहले 2 घंटे तक लगाए चक्कर
अमृतसर ,26 जून 2023(ए)।
खराब मौसम के चलते श्रीनगर से जम्मू के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट 6-2124 पाकिस्तानी एयर स्पेस में जा पहुंची। यह घटना 25 जून रविवार शाम करीब चार बजे की है। इंडिगो फ्लाइट का पाकिस्तान एयर स्पेस में दाखिल होने का दो हफ्तों में यह दूसरा मामला है। जानकारी के अनुसार श्रीनगर से इंडिगो की फ्लाइट ने जम्मू के लिए उड़ान भरी थी।
उड़ान भरने के 28 मिनट बाद मौसम खराब होने के कारण जम्मू के कोट जयमल के रास्ते फ्लाइट को पाकिस्तान एयर स्पेस में ले जाया गया। एयरपोर्ट पर लैंड होने से पहले यह फ्लाइट 2 घंटे तक चक्कर लगाती रही। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही फ्लाइट को लैंड करवाने की स्वीकृति प्रदान की। करीब पांच मिनट तक पाकिस्तानी एयर स्पेस में रहने के बाद यह फ्लाइट सियालकोट से होते हुए जम्मू की तरफ चली गई।
बता दें कि इससे पहले 10 जून को भी अमृतसर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट खराब मौसम के कारण पाकिस्तान एयर स्पेस में गई थी। यह फ्लाइट 31 मिनट तक पाकिस्तान एयर स्पेस में रही।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply