कोरबा,@पीएम आवास की राशि मिलने पर भी भवन न बनाने वालों पर होगा मामला दर्ज

Share

कोरबा,25 जून 2023 (घटती-घटना)। कोरबा नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के तहत जिन हितग्राहियों को राशि का आवंटन हो चुका है इसके बाद भी वे उपयोग नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने अवैध निर्माण के बाद भी नियमितीकरण नहीं कराने वालों पर भी कार्रवाई करने अधिकारियों को हिदायत दी। कार्यपालन अभियंता आरके माहेश्वरी ने बताया कि 31 मई 2022 के पहले जो डीपीआर शासन से मंजूर हुआ था उन सभी आवासों का निर्माण प्रारंभ किया जा चुका है। मुड़ापार में 293 आवासों और रामपुर में निर्मित 24 आवासों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर हितग्राहियों को आवास दिया जा चुका है। लाटा के आवासों का आवंटन की प्रक्रिया जारी है। नियमितीकरण के संबंध में बताया गया कि अब तक 1677 प्रकरणों की मंजूरी मिल चुकी है। जिसमें 1314 आवासीय और 263 प्रकरण गैर आवासीय है। नियमितीकरण से 12 करोड़ 63 लाख 91 हजार 47 रुपए प्राप्त होगी। संपत्ति कर सर्वेक्षण के पहले चरण का काम हर हाल में 15 जुलाई और दूसरे चरण का सर्वे का कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करने को कहा गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply