लखनपुर 25 जून 2023 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटिंदा में बीमारी से परेशान 50 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लखनपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कटिंदा निवासी मनरासो बाई पति विनेस्वर बरगाह उम्र 50 वर्ष ने 24 जून की मध्य रात्रि घर से कुछ दूरी पर स्थित गांव के सरना पास आम पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया है। पुलिस के द्वारा बताया गया कि मनरासों बाई लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थी। फिलहाल लखनपुर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।
