अम्बिकापुर@सरगुजा में मानसून खुश,दो दिन के अंदर 36.4 मिमी हुई बारिश

Share

अम्बिकापुर,25 जून 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग में मानसून की बारिश ने किसानों को खुश कर दिया है। अंबिकापुर सहित पूरे प्रदेश में मानसून की शुरूआत शनिवार से ही हो गई है। मानूसन की शुरूआत होते ही सरगुजा संभाग में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के माने तो अंबिकापुर में शनिवार को 17.6 मिमी बारिश हुई वहीं रविवार को 18.8 मिमी बारिश होने से पिछले दो माह से तप रही धरती की प्यास बुझनी शुरू हो गई है। वहीं किसान अब खेती किसानी का काम शुरू कर दिए हैं। गौरतलब है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून की शुरूआत शनिवार से ही हो गई है। इसके बाद से बारिश का बौछार जारी है। दो दिनों से जिला मुख्यालय अंबिकापुर सहित आस पास के क्षेत्रों में झमाझम मानसून की बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से जहां एक ओर मौसम सुहाना हो गया है वहीं शहर के कुछ क्षेत्रों में नाली की पान सडक़ पर आ जाने से परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के माने तो अंबिकापुर में शनिवार को 17.6 मिमी बारिश हुई वहीं रविवार को 18.8 मिमी बारिश होने से पिछले दो माह से तप रही धरती की प्यास बुझनी शुरू हो गई है। वहीं किसान अब खेती किसानी का काम शुरू कर दिए हैं। सरगुजा में मानसून की बारिश शुरू होने से किसानों में उत्साह का माहौल है। पहली मानसूनी बारिश से खेतों में पानी भरना भी शुरू हो गया है। वहीं किसान खेतों की जुताई में जुट चुके हैं। यानी किसान अब पूरी तरह से खेती किसानी में जुट चुके हैं। वहीं खाद- बीज खरीदने का दौर शुरू हो गया है। किसान खाद बीच खरीदने शहर पहुंच रहे हैं। शहर के खाद-बीच दुकानों में किसानों की भीड़ देखी जा रही है। अंबिकापुर सहित आस पास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों में विद्युत कटौती का लोगों का सामना करना पड़ा। शाम के समय में विजली गुल रहने से लोगों के घरों में पानी सप्लाई पर भी असर पड़ा। वहीं विद्युत विभाग द्वारा हल्की बारिश में भी विद्युत कटौती किए जाने से लोगों में नाराजगी देखी गई।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply