रायपुर,@ भाजपा के दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन के नाम पर होगा यह मार्ग

Share


रायपुर, 24 जून २०२३ (ए)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक भसीन के वैशाली नगर निवास पहुंचकर दिवंगत विद्यारतन भसीन को श्रद्धांजलि दी। सीएम ने इस दौरान उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों की मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने कातुलबोड़ से जामुल पहुंच मार्ग का नाम दाऊ विद्यारतन भसीन मार्ग करने की घोषणा की।
इस दौरान दिवंगत विधायक के नाम पर मार्ग का नामकरण रखने पर विद्यारतन भसी की बड़ी बेटी दिव्या भसीन ने सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया। सीएम भूपेश बघेल ने कहा, विधायक निधि की राशि उनके विधानसभा क्षेत्र में खर्च किए जाएंगे।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply