मनेंद्रगढ़@मनेन्द्रगढ़ की महिलाएं गृह उद्योग चला कर हो रही है सफल

Share

मनेंद्रगढ़, 24 जून 2023 (घटती-घटना)। एमसीबी जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में महिलाएं गृह उद्योग चला कर सफलता की कहानी गढ़ रहीं हैं। समूह की महिलाएं कठोर परिश्रम कर अपनी किस्मत को बदलने के साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हुए बेहतर स्वरोजगार की ओर बढ़ रही हैं। यहां महिलाओ की स्थिति में हमेशा सुधार की कोशिश में लगी प्राइवेट एन जी ओ तरक्की” एक पहचान” के माध्यम से प्रिया अग्रवाल स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रेरित करते हुए उनमें स्वावलम्बन के माध्यम से आगे की रह दिखा रही हैं, वही 120 महिलाएं को रोजगार भी मिला है।
कोरोना काल में जब लोग घर पर बैठने के लिए मजबूर हो गये तब महिलाओ की हालत सुधारने के लिए प्रिया ने महिलाओ को जोड़कर तरक्की एक पहचान नामक एनजीओ बनाया, शुरुआत में राधा सरकार, समीना खातून, शना कौसर, भूमि शेजपाल, ने महिलाओ को जोड़ने का काम शुरू किया, देखते ही देखते लोग आते गये और कारवा बनता गया, महिलाओ ने शुरुआत में घर पर ही आलू के पापड़, चिप्स, साबूदाना की स्टिक, चने का पापड़, मूंग का पापड़ बनाना शुरू किया, बेहतरीन स्वाद के चलते माँग बढ़ने लगी ।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply