बैकुण्ठपुर@विश्व ओलंपिक दिवस पर कोरिया एथलेटिक संघ द्वारा विभिन्न खेल का किया भव्य आयोजन

Share

बैकुण्ठपुर,24 जून 2023 (घटती-घटना)। आज पूरे जिले के लिए बहुत ही हर्ष का पल रहा आज विश्व ओलंपिक दिवस 23 जून के उपलक्ष में कोरिया एथलेटिक संघ द्वारा एक भव्य आयोजन कर जिले के एथलेटिक खिलाडç¸यों को मंच प्रदान करते हुए, विभिन्न खेल विधाओं में खेल प्रतियोगिता का आयोजन रामानुज मिनी स्टेडियम बैकुंठपुर किया गया, जैसे दौड़, गोला फेक लंबी कूद इत्यादि जिसमें विभिन्न आयु वर्ग 0 से 15 वर्ष बालक, बालिका वर्ग व 15 से 60 वर्ष बालक, बालिका वर्ग के बीच रहा इस खेल प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न खिलाडç¸यों ने बड-चढ़ कर हिस्सा लिया, जो कि हमारे कोरिया एथलेटिक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह एवं जिला खेल अधिकारी मुन्ना राम भगत, जिला उपाध्यक्ष विजय जांगड़े, भूपेंद्र पाल, जिला सचिव अक्षय सोनी, कोषाध्यक्ष रवि गुप्ता एवं अन्य सदस्यों के सानिध्य में संपन्न हुआ, आयोजन दो वर्गो मे आयोजित किया गया, जिसमे 0 से 15 वर्ष बालक वर्ग लंबी कूद में प्रथम स्थान निखिल यादव द्वितीय स्थान सरनाम सिंह तृतीय स्थान हिमांशु बालिका वर्ग में प्रथम स्थान देवांशी पटेल द्वितीय स्थान स्थान स्थान अमूल्या गुप्ता गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवांशी पटेल द्वितीय स्थान श्रद्धा घोष तिथि स्थान रूही मरावी गोला फेंक में सरनाम सिंह प्रथम स्थान शिव शंकर राजवाड़े द्वितीय स्थान अभिनंदन कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरनाम सिंह द्वितीय स्थान हिमांशु कुमार सिंह तृतीय निखिल यादव ने प्राप्त किया बालिका वर्ग में प्रथम स्थान श्रद्धा घोष एवं द्वितीय स्थान देवांशी पटेल ने प्राप्त किया, 15 से उपर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान देवा द्वितीय स्थान प्रशांत रजवाड़े तृतीय साहिल ने प्राप्त किया बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रेखा कुजुर द्वितीय स्थान वंदना तृतीय स्थान पुनीता ने प्राप्त किया गोला फेक बालक वर्ग में प्रथम स्थान मोहम्मद अकरम द्वितीय स्थान मनोज चिकन जूरी एवं तृतीय स्थान नीरज कुमार साहू ने प्राप्त किया बालिका वर्ग गोला फेक प्रथम स्थान शशि कला द्वितीय स्थान वंदना तृतीय स्थान पुनीता ने प्राप्त किया लंबी कूद बालिका वर्ग प्रथम स्थान शोभा यादव द्वितीय स्थान पुनीता तृतीय स्थान वंदना ने प्राप्त किया एवं बालक वर्ग में प्रथम स्थान शिवनाथ द्वितीय स्थान साहिल तृतीय स्थान देवा ने प्राप्त किया, भानू पाल, ज्ञानेंद्र शुक्ला, जीत राय किंडो फिल्ड मार्शल, भूपेंद्र पाल उपाध्यक्ष, मो. समीम, की भूमिका सफल आयोजन मे महत्वपूर्ण रही, विजेता प्रतिभागियो को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, आयोजन का समापन जलपान के साथ किया गया।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …

Leave a Reply