अम्बिकापुर,24 जून 2023 (घटती-घटना)। राज्य स्तरीय ताइमंडो प्रतियोगिता के लिए पुलिस लाइन ताइमडो क्लब के खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। चयनित बालिका खिलाडिय़ों ने शनिवार को सीजीएमएसी के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रितम राम से सौजन्य मुलाकात की। विधायक ने चयनित बालिका खिलाडिय़ों को अग्रिम बधाई दी और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने बालिका खिलाडिय़ों को आने-जाने के लिए प्रभारी एसपी सरगुजा राजेश अग्रवाल को फोन के माध्यम से वाहन सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान खिलाडिय़ों में आरुषि कश्यप नेशनल प्लेयर, संध्या गायकवाड़ नेशनल प्लेयर,प्रिंसी, सोनी दिवाकर, परणीका सिन्हा,प्राची रजक,सातकी कश्यप,अंजलि जाटव शामिल रहीं।
