अम्बिकापुर@नवीन पदस्थापना पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का अधिवक्ता संघ ने किया स्वागत

Share


अम्बिकापुर,24जून 2023 (घटती-घटना)। जिला अधिवक्ता संघ अम्बिकापुर के अधिवक्ता कक्ष में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामकुमार तिवारी के नवीन पदस्थापना पश्चात शनिवार को उनका जिला अधिवक्ता संघ द्वारा स्वागत समारोह आयोजित कर किया गया। जिसमें अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा अधिवक्ता संघ एवं न्यायिक अधिकारों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के संबंध में विचार व्यक्त किए गए। नवनियुक्त जिला न्यायाधीश द्वारा भी यहां के परिस्थितियों के अनुसर लोगों को समुचित न्याय दिलाने की मंशा व्यक्त की। जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य राकेश कुमार पाण्डेय को जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने पर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत करते हुये बधाई दिया गया।जिला अधिवक्ता संघ में वाटर कूलर, जिला अधिवक्ता संघ एवं समाज सेवी द्वितेन्द्र मिश्रा द्वारा उनके पिता स्व. जीवननाथ मिश्रा के स्मृति में प्रदान किया गया। आरएन प्रसाद अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता द्वारा अपनी माता जलेश्वरी देवी के पुण्यस्मृति में वाटर कूलर प्रदान किया गया। जिला अधिवक्ता संघ द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम में प्रशांत त्रिपाठी, जेपी श्रीवास्तव, जनार्दन त्रिपाठी, संजय अम्बष्ट, अधिवक्ता संघ के संरक्षक प्रेमकुमार शर्मा, अध्यक्ष हेमंत तिवारी एवं सचिव विजय तिवारी द्वारा संचालन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित एसपी तिवारी, केएन तिवारी, संतोष सिंह, अनिल सोनी, प्रमोद तिवारी, श्यामदेव तिवारी, निर्मल सिंह नोटरी अधिवक्ता, रवि कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष अनुप टेकाम, मनोज अम्बष्ट, केडी प्रजापति, गिरजानंद सिंह एवं प्रीति सोनी, कंपनी सिन्हा, ज्योति सिंह एवं सभी न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।
आवश्यक उपकरणों से लौस रहेगा टास्क फोर्स
अम्बिकापुर. बारिश जल जमाव और अन्य आपदा से निपटने के लिए नगर निगम ने टास्क फोर्स का गठन किया है। एक दिन पहले ही टास्क फोर्स बनाने का निर्णय सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया था। महापौर डॉ. अजय तिर्की ने बताया कि टास्क फोर्स में लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग और उद्यान विभाग का अमला आवश्यक उपकरणों के साथ 24 घण्टे तैनात रहेगा। जल भराव, पेड़ गिरने और अन्य आपदा की सूचना मिलते ही यह दल मौके पर पहुंचेगा। किसी भी आपदा की स्थिति में नगर निगम के हेल्पलाइन नम्बर 9644948151 में सूचना दी जा सकती है। नगरनिगम आयुक्त और विभाग प्रमुख स्वयं प्राप्त सूचनाओं और उसके निराकरण की सतत मॉनीटिरिंग करेंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply