बैकुण्ठपुर,23 जून 2023 (घटती-घटना)। जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने पत्र लिखते हुए कोरिया एसपी को शिकायत किए है की पुलिस सहायता केंद्र बचरा पोंडी में पदस्थ पुलिसकर्मियों के द्वारा बिना सर्च वारंट के जबरन एक आदिवासी महिला के घर घुस कर मारपीट और जातिगत गाली गलौच किया,पीडç¸ता के अनुसार उसको जूता से मारा गया और हाथ में खून निकल रहा है। रेणुका सिंह ने बताया की ऐसे निकमे पुलिस वाले जो एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते है, ऐसे पुलिस वाले के ऊपर सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कार्यवाही करते हुए तुरंत बर्खास्त करे और तत्काल प्रथमिकी दर्ज करते हुए दोनों पुलिस वालो को जेल में बंद करें।
जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह जिला कोरिया ने बताया की जब से इस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से पुलिस विभाग सरकार के इसारे पर आदिवासी समाज के बहन बेटी और लोगो को मारपीट और जातिगत आधार पर अपमानित करते रहते है। आदिवासी मतलब जो आदि चिर काल से जो निवास कर रहा है। न की आज आए और यहां रहने लगे। फिर भी हमेशा इन्ही लोगो के साथ भेद भाव और अत्याचार किया जाता है। रेणुका सिंह ने बताया की मैं मांग करती हूं की एसपी कोरिया साहब जल्दी से जल्दी कार्यवाही करे दोषीयो के ऊपर एफआईआर दर्ज हो।
