रोटरी क्लब एवं अग्रवाल सभा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दिव्यांग सामूहिक विवाह को मंत्री ने अत्यंत पुण्य का काम कहा
कोरबा,23 जून 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में रोटरी क्लब एवं अग्रवाल सभा के सयुक्त तत्वधान में शहर के अग्रेशन भवन में दिव्यांग समूह विवाह का आयोजन किया गया इस आयोजित विवाह समारोह में कोरबा बिलासपुर महासमुंद जांजगीर जिलों से वर पक्ष एवं वधू पक्ष इस समारोह में आकर वर वधू को विवाह बंधन में बांध अपना आशीर्वाद प्रदान किए शहर के विधायक सह प्रदेश राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि थे । उन्होंने सभी 11 जोड़ों को अपनी ओर से आशीर्वाद एवं पांच हजार रुपए सप्रेम भेंट के साथ वर वधू को सुखमय दांपत्य जीवन में प्रवेश के उपलक्ष्य पर शुभकामनाएं दी । उन्होंने इस आयोजन को लेकर कहा के यह अत्यंत पुण्य का काम है जो कोरबा शहर में पहली बार रोटरी क्लब और अग्रवाल सभा के संयुक्त तत्वाधान में कराया गया । उन्होंने संगठनों के अध्यक्षों को इस नेक कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी । इस दौरान वर पक्ष और वधू पक्ष के परिवार एवं रिश्तेदार काफी खुश दिखे साथ ही विवाह के व्यवस्थाओं को भी खूब सराहा एवं आयोजकों का धन्यवाद किया और कहा के इन आयोजकों के आशीर्वाद से ही दो दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बंधकर एक नए जीवन में प्रवेश कर पाएं है । इस तरह की समूह विवाह समारोह का आयोजन यदि हर वर्ष हो तो दिव्यांग के माता पिता या परिवार को वर एवं वधू ढूंढने एवं उनको परिणय सूत्र में बांधने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा । इस पूरे आयोजन में दिव्यांग सोनागाछी पटेल का भी बहुत बड़ा योगदान रहा जिन्होंने इन 11 जोड़ों एवं उनके परिवार को मिलाया। श्री पटेल ने बताया के उनके एक मित्र ने जब उन्हें बताया के इस तरह का दिव्यांग समूह विवाह का कोरबा जिले में आयोजन होने जा रहा है तो उन्होंने सभी दूरदराज एवं अन्य जिलों के दिव्यांग परिवारों से संपर्क साधते हुए उन परिवारों को इस होने वाले आयोजन की जानकारी दी साथ ही वर पक्ष और वधू पक्षों के आपसी सहमति एवं रजामंदी के बाद उन्हें इस आयोजन तक लाने में उनका काफी योगदान रहा इसके लिए उन्हें आपसी रजामंदी के लिए काफी महनत करनी पड़ी । सोनागाछी पटेल जो की कुसमुंडा शांति नगर क्षेत्र के निवासी है के द्वारा अपनी योगदान से इस कायक्रम को सफल बनाने पर शहर के विधायक जयसिंह अग्रवाल ने उन्हें 25000/- बतौर पुरस्कार देने की घोषणा की। दिव्यांग समूह विवाह कार्यक्रम के आयोजक रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर बी बी बोर्डे एवं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने सभी संगठनों के पदाधिकारियों एवं नगर वासियों का तह दिल से धन्यवाद दिया साथ ही पत्रकारों का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने बहुत ही कम समय में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक इस आयोजन के बारे में बताया साथ ही उन संगठनों का भी धन्यवाद किया जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष इस कार्यक्रम में भाग लेकर शहर में आयोजित प्रथम दिव्यांग समूह विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किए । इस कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉक्टर बी बी बोर्ड, अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष आभा अग्रवाल, समेत बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज और रोटरी क्लब के नितिन चतुर्वेदी,मनीष अग्रवाल, पारस जैन सुशील अग्रवाल सहित अन्य सभा के सदस्य एवं नगरवासी मौजूद रहे ।
