अम्बिकापुर@युवा,बच्चे,दिव्यांगजन सभी के बनाए गए आयुष्मान कार्ड

Share


मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता अंतर्गत 20 लाख रूपए तक मिलती है स्वास्थ्य सहायता जिसमें आयुष्मान कार्ड अनिवार्य
अम्बिकापुर,23 जून 2023 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राज्य शासन की मंशानुरूप सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा अभिनव प्रयास स्वरूप जिले में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए एक दिवसीय महाअभियान चलाया गया। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में युद्ध स्तर पर एक दिवसीय शिविर अंतर्गत जनसामान्य का आयुष्मान कार्ड बनाए गए जिसमें जनसामान्य में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए खासा उत्साह दिखा। जिसका परिणाम रहा कि एक ही दिन में जिले में 50 हजार से भी ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
बेहतर कार्ययोजना के साथ सुबह सवेरे से ही जिले में आयुष्मान कार्ड महाभियान की शुरुआत हुई। कलेक्टर श्री कुन्दन स्वयं आयुष्मान कार्ड महाभियान का निरीक्षण करने निकले और उन्होंने शहर के भगवानपुर, फुंदरूडीह और मुक्तिपारा में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य का अवलोकन किया। स्वास्थ्य, शिक्षा, वन, महिला एवं बाल विकास, पंचायत, नगरीय क्षेत्र, सभी विभागों के आपसी समन्वय से आयुष्मान कार्ड महाभियान आज दिनभर चलाया गया।
कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है कि सभी नागरिक प्राथमिकता से अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं। अधिकारियों द्वारा अथक मेहनत और समन्वय करते हुए सक्रियतापूर्वक आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में कार्य किया गया। जिसका परिणाम है कि जिले में एक दिन में ही 50 हजार से ज्यादा नए आयुष्मान कार्ड बना लिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि आज की प्रगति के साथ जिले में अब तक 7 लाख 40 हजार 765 आयुष्मान कार्ड बना लिए गए हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply