रायपुर,22 जून 2023 (ए)। लगातार तापमान में वृद्धि होने से रायपुर शहर सहित प्रदेश में इन दिनों मौसमी बीमारियों की चपेट में आने से लोगों की अस्पतालों में आवाजाही बढ़ गई है। रायपुर में जिला चिकित्सालय मेकाहारा, एम्स एवं जिला मुख्यालयों के जिला अस्पतालों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चक्कर आने अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने, घटने, वायरल फीवर, उल्टी दस्त एवं डायरिया के मरीजों की आवक बढ़ी है। मेकाहारा की जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य शासन के लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मौसमी बीमारियों से बचने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर एडवाइजरी जारी की है। साथ ही धूप में निकलते समय गमछा, रूमाल आदि बांधकर ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करने की सलाह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गई है। राज्य महामारी नियंत्रण केंद्र के राज्य प्रभारी डॉ. सुभाष मिश्र ने लोगों से बढ़ते घटते तापमान के मद्देनजर आवश्यक सावधानी बरतने की अपील आम लोगों से की है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …