कोरिया@पूर्व मंत्री भईया लाल ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री को सौंपा 27 सूत्री मांग पत्र

Share

कोरिया 22 जून 2023 (घटती-घटना)। भारत सरकार के ग्रामीण विकास तथा पंचायत राज केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का दो दिवसीय दौरा नवीन जिले एमसीबी में हुआ जहां पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी रहे। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने उनसे मुलाकात की और अपने क्षेत्र के लिए 27 मांगों का पत्र सौंपा और उनसे आग्रह किया कि इन मांगों की स्वीकृति व प्रदान करें ताकि इसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल सके, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मांग किया कि ग्राम आनी 12 नम्बर चौक से चिटकारी पारा खाड़ा 3 कि.मी. पहुंच मार्ग, ग्राम पुटा – ग्राम पंचायत भवन पुटा से अंगा पंचायत होते हुये मुरमा चौक पहुंच मार्ग, ग्राम अंगा- रमाशंकर साहू के घर से ग्राम अंगा पंचायत भवन होते हुये पटेल पारा तक 2 कि.मी. पहुंच मार्ग। ग्राम मुरमा पीएमजीएसवई से फरीकापानी होते हुये बेसरझरीया रतन सिंह के घर तक 5 कि.मी. पहुंच मार्ग। ग्राम मुरमा कृष्णा सिंह के घर से लेकर महुआपारा होते हुए मुरमा जलासय मेड तक 4 कि.मी. पहुंच मार्ग, ग्राम पिपरा में पीएमजीएसवाई रोड से शिवप्रसाद रवि के घर तक पहुंच मार्ग, ग्राम जगतपुर लोहारी सीमा से जगतपुर नहेराडाड 3 कि.मी. कोरिया लाईन पहुंच मार्ग, ग्राम जमड़ी रनई पहुंच मार्ग से गिरजापुर 3 कि.गी. सड़क मार्ग, पोस्ट आफिस गिरजापुर से रनई पहुंच मार्ग 3 कि.मी. सड़क मार्ग, ग्राम टेमरी माखन ठेला से लेकर टेंगनी खुटनपारा तक 2 कि.मी. पहुंच मार्ग, बिलारी जयकुमार घर से विशुन सिंह घर तक 5 कि.मी. पहुंच मार्ग, ग्राम करहिया खाड़ कुशवाहा पारा से सांवापारा 3 कि.मी. पहुंच मार्ग, ग्राम दुधनिया कला दिनेश किराना दुकान चौक से थापाथर संतोषी मंदिर तक 4 कि.मी. पहुंच मार्ग, ग्राम उरुमदुगा लल्ला कुर्रे घर से शंकर सिंह घर तक 2 कि.मी. पहुंच मार्ग, ग्राम आनी बड़े आनी से खान बचाव केन्द्र रामपुर तक कि.मी. पहुंच मार्ग, ग्राम पंचायत टेडमा से ग्राम पंचायत बैमा सड़क पारा तक 5 कि.मी. पहुंच मार्ग, ग्राम पंचायत बैमा से बेलघुटरी पारा होते हुये तोलमा पहुंच मार्ग 8 कि.मी पहुंच मार्ग, ग्राम छोटे साल्ही से बड़े साल्ही तक पहुंच मार्ग 10 कि.मी. पहुंच मार्ग, 19. ग्राम चेरवापारा से झरझा वरती तक 3 कि.मी. पहुंच मार्ग, ग्राम बंजारीडांड मैन रोड से पहाड़ पारा तक 4 कि.मी. पुलिया सहित पहुंच मार्ग, ग्राम बंजारीडांड के बेनरापारा से खरहरी बाडी तक 5 कि.मी. पहुंच मार्ग, ग्राम अमरपुर मेनरोड से पोटेडांड पहुंच मार्ग लगभग 5 कि.मी. पहुंच मार्ग, ग्राम गदबदी अटल चौक से मदनपुर पहुंच मार्ग 3 कि.मी. पहुंच मार्ग, ग्राम विशुनपुर घना घर से बांधपारा तक 3 कि.मी. पहुंच मार्ग 25. ग्राम सलवा से सरईगहना पहुंच मार्ग 5 कि.मी. पहुंच मार्ग। ग्राम अमरपुर से कैंसर रोड़ होते हुए मनसुख मैन रोड़ तक 3 कि.मी. पहुंच मार्ग। ग्राम देवानी बांध से धर्मपुर होते हुये पीएमजीएसवाई रोड़ चिल्का तक 5 कि.मी. पहुंच मार्ग की मांग करते हुए स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply