Breaking News

अम्बिकापुर,@विवि का ऑफिशियल वेबसाइट नहीं होने से परिणाम देखने में होती है परेशानी

Share


अम्बिकापुर,22 जून 2023 (घटती-घटना)। आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा कर बताया कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 का परीक्षा परिणाम घोषित होने में अति विलंब हो रहा है। जिस कारण जो अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं हैं वे अपनी आगे की पढ़ाई एवं किसी रोजगार के लिए अपना कोई भी फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। जिस कारण छात्र बहुत परेशान हैं। अभी हाल ही में व्यापम और कई सारी भर्तियों की परीक्षाएं भी हुए हैं, परंतु उसमें अंतिम वर्ष की अंकसूची मांगी गई है जिसके कारण छात्र पात्र होकर भी अपात्र हो जा रहे हैं। क्योंकि उनके पास उनकी अंकसूची नहीं है। आज तक विश्वविद्यालय की कोई भी ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है, जिसमें परिणाम घोषित किया जाए एक अन्य वेबसाइट के माध्यम से छात्रों द्वारा अपना परिणाम देखा जाता है और प्रत्येक छात्र का परिणाम उसका निजी होता है। पर उस थर्ड पार्टी वेबसाइट के माध्यम से किसी भी छात्र का सिर्फ नाम डालकर परिणाम देख लिया जाता है। जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है। संघ के द्वारा मांग किया जाता है कि विश्वविद्यालय एक ऑफिशियल परिणाम के लिए वेबसाइट बनाएं जिस पर जाकर छात्र अपना परिणाम देख सकें। आजाद सेवा संघ द्वारा प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द पूरे संभाग भर की परीक्षा परिणामों को घोषित किया जाए एवं अंतिम वर्ष के छात्रों का परिणाम पहले घोषित किया जाए और परिणाम घोषित करने के लिए एक ऑफिशियल वेबसाइट बनाया जाए। विश्वविद्यालय के कुलसचिव के द्वारा आश्वासन देते हुए कहा गया है। दोनों मांग पर उचित करवाई किया जाएगा और सोमवार से परिणाम घोषित होना जारी हो जाएंगे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!