कोरबा,@रोटरी क्लब एवं अग्रवाल समाज द्वारा दिव्यांग सामूहिक विवाह का किया जा रहा आयोजन

Share


कोरबा,21 जून 2023 (घटती-घटना)। रोटरी क्लब कोरबा एवं अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया गया के दिनांक 23जून2023 को दोनो संस्थाओं के आपसी सहयोग से पहली बार जिले में दिव्यांग सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है द्य यह आयोजन राज्य स्तर पर किया जा रहा, जिसके लिए संस्था के पदाधिकारियों ने समस्त समाज के लोगों से आग्रह किया है की यदि कोई परिवार इस विवाह समारोह में आपने दिव्यांग बच्चों की विवाह करने को लेकर इच्छुक हो तो वे संस्था में पंजीयन करवाएं जिससे इस सामूहिक विवाह का लाभ उन्हें मिल सके द्य इसमें जोड़ों में से एक भी व्यक्ति यदि दिव्यांग है तो वो जोड़ा भी इस आयोजन में भाग ले सकता है । इस दौरान रोटरी क्लब कोरबा के अध्यक्ष ने सामूहिक विवाह आयोजन के कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया के दिनांक 23जून को अग्रेशन भवन कोरबा में सुबह 09बजे से वैवाहिक कार्यक्रम का सुभारम्भ किया जाएगा जिसमे बारात आगमन सुबह 10 से 10.30बजे के बीच होगा जो की अग्रोहा भवन से निकल कर अग्रेशन भवन तक आयेगी तत्पश्चात सुबह 11.00 बजे माननीय प्रदेश राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्यआतिथ्य में यह शुभ सामूहिक दिव्यांग वैवाहिक कार्यक्रम पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों एवं सभी सामाजिक सगठनों से आग्रह किया है की यदि इस नेक आयोजन में शरीक होकर अपना आशीर्वाद इन दिव्यांग जोड़ों को दे, साथ ही कोई इस आयोजन में सहायता करना चाहे तो वे सदैव आमंत्रित है । उन्होंने इस दौरान बताया की अब तक 16 जोड़ों की पंजीयन विभिन्न जिलों से हो चुकी है द्य इस सामूहिक विवाह में समिल्लित होने के लिए लड़की की उम्र 23 जून 2023 तक 18 वर्ष एवं लड़के का उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है। विवाह पंजीयन के लिए लड़के-लड़की की आधार कार्ड एवं घर के बुजुर्गों या माता-पिता की सहमति अनिवार्य होगी। इस दौरान अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्री श्रीकांत बुधिया ने इस दिव्यांग सामूहिक विवाह के आयोजन के व्यवस्था को लेकर जानकारी देते हुए कहा के इस विवाह में वर पक्ष एवं बधू पक्ष के रहने खाने की व्यवस्था अग्रवाल सभा के द्वारा किया जायेगा साथ ही वर पक्ष से अधिक तम 05 व्यक्ति के रहने की व्यवस्था की जाएगी वहीं बधू पक्ष से भी 05 व्यक्तियों को ठहरने की व्यवस्था की गई है जो पूर्ण रूप से निःशुल्क होगा साथ ही नव जोड़ों को आशीर्वाद राशि के अलावा विवाह सर्टिफिकेट भी संगठन की और से दिया जाएगा द्य पहली बार इस तरह का दिव्यांग सामूहिक विवाह का आयोजन किए जाने से प्रत्यक समाज के साथ साथ जिले के लोगों में भी हर्ष व्याप्त है यह जिले के लिए एक अनोखा वैवाहिक कार्यक्रम होगा द्य इस पत्रकार वार्ता के दौरान रोटरी अध्यक्ष श्री बी बी बोर्डे ,अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्री श्रीकांत बुधिया ,सचिव रोटरी नितिन चतुर्वेदी,संजय बुधिया, बजरंग अग्रवाल, मनीष अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply