कोरबा,21 जून 2023 (घटती-घटना)। कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित व्यावसायिक कांॅम्प्लेक्स में विगत दिनों भीषण आगजनी की दुर्घटना हुई थी, जिसमें 3 लोग मौत के मुंह में समा गए एवं व्यापारियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ।इस आगजनी की घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा, घटनास्थल से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि मानवीय चूक के कारण यह घटना घटित हुई। आग लगने की शुरुआती दौर पर अगर लोग तत्परता दिखाते और उसी समय आग पर काबू करने का प्रयास किया होता तो, शायद इतनी बड़ी दुर्घटना नहीं होती और ना ही किसी की जान जाती। इस आगजनी में जहां 03 लोगों की मौत हुई वही कोरबा के व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ।
