रायपुर@रिम्स अस्पताल में लगी भीषण आग से रिकार्ड्स जलकर खाक

Share


रायपुर,21 जून 2023 (ए)।
रिम्स अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस आगजनी से कई रिकार्ड जलकर नष्ट हो गए।
सूत्रों ने बताया कि मंदिर हसौद थााना क्षेत्र के नवा रायपुर स्थित रिम्स अस्पताल के चौथी मंजिल में अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि चौथी मंजिल से धूंआ निकलते देख लोग हड़बड़ा गए। कोई कुछ समझ पाता, इसके पहले ही आग भड़क गई और आग की लपट खिड़कियों से होकर बाहर निकलने लगी। अस्पताल में आग की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया, लोगों में मची अफरा-तफरी के बीच अस्पताल की ओर से दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि चौथी मंजिल में जहां आग लगी थी, वो अस्पताल का रिकार्ड रूम था। यहां अस्पताल के कई महत्वपूर्ण रिकार्ड सुरक्षित रखा गया था। आगजनी में ये सारे रिकार्ड जलकर नष्ट हो गया है। आग कैसे लगा है, इसका पता नहीं चल पाया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply