मनेंद्रगढ़@अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में केंद्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह कार्यक्रम में हुए शामिल

Share

  • योग हमारी सभ्यता एवं संस्कृति का हिस्साःगिरिराज सिंह
  • योग से तन और मन रहता है स्वस्थःडॉ. विनय जायसवाल
  • मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल रहे मुख्य अतिथि

मनेंद्रगढ़,21 जून 2023 (घटती-घटना)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय मनेंद्रगढ़ में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय मनेंद्रगढ़ में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री भारत सरकार गिरिराज सिंह शामिल हुए। केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमित शुक्ला, उपसचिव श्री संजय कुमार, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, एसडीएम अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक एसईसीएल हसदेव क्षेत्र श्री संजय कुमार मिश्रा, पूर्व विधायक मनेन्द्रगढ़ श्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक भरतपुर चंपा देवी पावले, जनप्रतिनिधि तथा अन्य नागरिको ने सामूहिक योगाभ्यास किया। इस वर्ष एक विश्व एक स्वास्थ्य की थीम पर आधारित हर घर आंगन योग के सन्देश के साथ योग दिवस मनाया गया।
योग कार्यक्रम के अवसर पर केंद्रीय पंचायत मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे प्राचीन संस्कृति और परम्परा का हिस्सा रहा है। आज बच्चे, युवा, बुजुर्ग, माताएं और बहनें सभी योग कर रहे हैं। योग के नियमित अभ्यास से तनाव से राहत मिलती है। योग से मानसिक एवं शारीरिक रोग-विकारों से मुक्ति मिलती है। मन शांत रहता है। योग से पाचन संबंधी समस्या, ख़राब रक्त परिसंचरण तंत्र, श्वास क्रिया, नींद चक्र, मस्तिष्क कार्यप्रणाली और प्रतिरक्षा में सुधार करता है और एक सम्पूर्ण शारीरिक मुद्रा देता है। ईश्वर का ध्यान कर पूरे मनोयोग से योग साधना करने से व्यक्ति का अनंत ऊर्जा से साक्षात्कार होता है। मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने योग के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, केंद्रीय विद्यालय समिति, एसईसीएल प्रबंधन, पत्रकारों एवं उपस्थित नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया कि योग को आत्मसात कर जीवन में ख़ुशहाली लायें।


अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वामी आत्मानंद स्कूल मनेंद्रगढ़ में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद स्कूल मनेंद्रगढ़ में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद स्कूल मनेंद्रगढ़ में मुख्य अतिथि के रूप में सीजीएमएससी के संचालक और स्थानीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल शामिल हुए। स्वामी अत्मानंद स्कूल मनेन्द्रगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय शंकर, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती नयन तारा सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री सी.एस. पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रीतेश राजपूत, खेल अधिकारी श्री गोपाल सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारियो और नागरिको ने योगाभ्यास किया। इस वर्ष एक विश्व एक स्वास्थ्य की थीम पर आधारित हर घर आंगन योग के सन्देश के साथ योग दिवस मनाया गया ।मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हर घर आंगन योग का संदेश दिया है। निरोग रहने के लिए योग सबसे अच्छा साधन है। योग करके हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रह सकते हैं। वर्तमान समय में मानसिक शांति के लिए योग एवं प्राणायाम को अपने दिनचर्या में शामिल करें। योग से शरीर के साथ मन भी स्वास्थ्य रहता है जिससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया कि योग को आत्मसात कर जीवन को ख़ुशहाली लायें। डॉ. विनय जायसवाल ने योग दिवस के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं उपस्थित नागरिकों को बधाई दी। विश्व योग दिवस के अवसर पर सभी शासकीय विभागों, पंचायतों और नगरीय निकायों में योगाभ्यास कर हर्षोल्लास के साथ योग दिवस मनाया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply