पंचायत में सरपंच की नहीं सरपंच पति की चलती है और सरपंच पति को अपने ही पंचायत की समस्या नहीं दिखती
मनेंद्रगढ़,21 जून 2023 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत चनवारीडान्ड में महिला सरपंच को ग्राम वासियों ने चुनकर पंचायत भेजा है। आलम यह है पंचायत में जब भी ग्राम वासियों को कोई भी कार्य पंचायत में कराना होता है महिला सरपंच ग्राम पंचायत से हमेशा नदारद रहती हैं। यहां तक ग्राम वासियों का कहना है। महिला सरपंच होते हुए भी सरपंच का पूरा कार्य उनके पति अशोक गुप्ता के द्वारा कराया जा रहा है।
कोई भी समस्या हो ग्रामीणों को महिला सरपंच से मिलना चाहते हैं किंतु मिल नहीं पाते। ग्राम पंचायत में पानी की भारी किल्लत है। नल में पानी नहीं घरों में पानी भर जाता है पानी निकालने का बाहर निकालने का कोई व्यवस्था नहीं, ग्राम वासियों को अपनी समस्या बताना है। सरपंच महोदया पंचायत में उपस्थित ही नहीं रहती हैं। ऐसा ग्राम वासियों का कहना है। गांव वालों ने महिला सरपंच को इसलिए चुनकर ग्राम पंचायत में अपनी उपस्थिति दर्ज¸ करें क्यों ग्राम पंचायत में अपनी उपस्थिति नहीं दे रही है बहुत बड़ा सवाल है। गांव वालों ने प्रेस मीडिया के माध्यम से कलेक्टर से अपील की है। ग्राम पंचायत में महिला सरपंच पदभार संभाले ना कि अशोक गुप्ता इस पर ग्राम वासियों में काफी आक्रोश है हमने महिला सरपंच को चुनकर भेजा महिला सरपंच हमारी समस्या क्यों नहीं सुन रही हैं।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …