इंदौर@इंदौर-भोपाल के मध्य जल्द ही चलेगी वंदे भारत ट्रेन

Share


इंदौर,21 जून 2023 (ए)।
27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर-भोपाल वंदे भारत सहित पांच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत ट्रेन का नया रैक भोपाल पहुंच गया है। जल्द ही ट्रेन का इंदौर तक ट्रायल रन होगा। दोनों शहरों के बीच 71 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी। ट्रेन के लोकार्पण से पहले 20 या 21 जून को ट्रेन का ट्रायल करने की तैयारी अफसरों ने की है। 16 कोच के रैक को आठ-आठ कोच में बांटकर भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर के बीच चलाया जाएगा। ट्रेन दोनों शहरों के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी। कमलापति रेलवे स्टेशन से 27 जून को प्रधानमंत्री द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply