Breaking News

सूरजपुर,@योग दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी में बेटियों का किया गया सम्मान

Share


सूरजपुर,21 जून 2023 (घटती-घटना)। भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली के आदेशानुसार केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में 21 जुन 2023 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के 2044 आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रातः 07.00 बजे जिले अंतर्गत लगभग 40 हजार से अधिक बच्चियों को चंदन तिलक लगाकार उनका सम्मान किया गया। जिससे बच्चियों को प्रोत्साहित किया जा सके साथ ही उन्हें उनके भविष्य हेतु काउंसिंलिंग भी प्रदान की गई। जिससे वे अपना भविष्य उज्जवल कर सकें और जिले में लिंगानुपात को बढ़ावा मिल सके। आयोजन का मुख्य उद्देश्य योग दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत हर घर आंगन योग के तहत् विभिन्न कार्यक्रम जिले के सभी 2044 आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित किये गये।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply