कुसमी ,21 जून 2023 (घटती-घटना)। आम आदमी पार्टी के लोगो ने बारिश में जिले के शहरो की सड़कों में जलभराव की स्थिति न बने इसे लेकर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन कुसमी एसडीएम कार्यालय को सौप कर मांग रखी है की बारिश से पुर्व जिले के शहरो की नाले व नालियों की साफ सफाई की जाएं ताकि शहरो की सड़क में जल भराव न हो ,वही आम आदमी पार्टी के लोगो ने ज्ञापन में यह उल्लेख किया है की जल जीवन मिशन के तहत जो सड़क में गढ्ढे खोदकर पाइप लाइन बिछाई गई है लेकिन कई सड़को को फिर से बनाया नहीं गया जिससे आम जन मानस को परेशानी उठानी पड़ती है,आम आदमी पार्टी के लोगो ने ज्ञापन के जरिए प्रशासन से निवेदन किया है की उनकी मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो ताकि बारिश में शहरो में रहने वाले आम जनता को परेशानी न उठानी पड़े।ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में सकील अंसारी,रूबेन लकड़ा, कादरी रजा,सलीम अंसारी,मो. फिरदौस, इरसाद आलम सहित अन्य लोग शामिल रहे।
