Breaking News

अम्बिकापुर@बंजारी,लक्ष्मीपुर के लोगों ने कहा हम लोगों को निगम से हटाकर ग्रामीण क्षेत्र में ही कर दिया जाए शामिल

Share

अम्बिकापुर,21 जून 2023 (घटती-घटना)। करीब दस वर्ष पूर्व कुछ ग्रामीण पंचायत को अर्बन रूरल के तहत नगर निगम में शामिल किया गया था। ताकि इन ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो सके। पर इस क्षेत्र के लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इनकी स्थिति ग्रामीण क्षेत्र से भी बदतर होती जा रही है। बुधवार को बंजारी, लक्षमीपुर सहित अन्य वार्ड के लोगों ने नगर निगम पहुंचकर महापौर को ज्ञापन सौंपकर कहा कि हमलोगों को पूर्व की तरह ग्रामीण क्षेत्र में ही कर दिया जाएगा। निगम क्षेत्र में केवल नाम के लिए शामिल किया गया है। निगम क्षेत्र में शामिल हुए करीब 10 वर्ष होने के बाद भी पीने के पानी सहित अन्य मूलभूत समस्याओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
गौरतलब है कि अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के बंजारी, लक्षमीपुर सहित अन्य वार्ड मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं। तकरीबन दस वर्ष पूर्व इन क्षेत्रों को पंचायत से हटाकर अर्बल रूरल के तहत नगर निगम क्षेत्र में शामिल किया गया था। नगरर निगम क्षेत्र में शामिल किए जाने से इन क्षेत्र के लोगों को विकास की उम्मीद जगी थी। लेकिन दस वर्ष गुजर जाने के बाद भी मूलभूत समस्या से इस क्षेत्र के लोग वंचित हैं। वार्डवासियों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर महापौर को अवगत कराया है। लेकिन इनकी समस्या दूर नहीं की जा रही है। समस्याओं से जुझ रहे वार्डवासियों ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नगर निगम क्षेत्र में नहीं रहने की बात कही। वार्डवासियों का कहना है कि हमें पूर्व की तरह पंचायत में ही डाल दिया जाए। निगम क्षेत्र में केवल नाम के लिए शामिल किया गया है। हमलोगों को पंचायत से भी खराब स्थिति है। वहीं महापौर ने कहा कि कई काम इन 10 सालों में वार्ड वासियों के लिए करवाया गया है और जो भी काम नहीं हुआ है उसे आने वाले समय में पूरा करने की बात कही है।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!