कोरबा,@विद्युत विभाग द्वारा डेंजर स्पॉट का परीक्षण और सत्यापन को लेकर चलाया जाएगा अभियान

Share


कोरबा,20 जून 2023 (घटती-घटना)। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में सोमवार की दोपहर भीषण आगजनी की घटना में हुए करोड़ों के नुकसान के बाद कई सवाल उठ खड़े हो गए हैं द्य साथ ही शॉर्ट सर्किट से हुए इस भयानक आगजनी से घटित घटना के बाद लोगों और विभागों में चिंता व्यक्त किया जा रहा है। ऐसे में पावर कंपनी ने ऐसे मामलों पर ध्यान देने के साथ डेंजर स्पॉट का परीक्षण और सत्यापन करने अभियान चलाने का मन बनाया है। जल्द ही इस दिशा में काम किया जाएगा। सीएसईबी वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता पी.एल.सिदार ने बताया कि आगजनी को लेकर कई तरह की परिस्थितियां जिम्मेदार होती है और घटना घटने के बाद इनका पता चलता है। विभाग ने सुनिश्चित किया है कि जहां कहीं अंडरग्राउंड केबलिंग असुरक्षित है या जहां पर जंक्शन बॉक्स से लेकर ट्रांसफार्मर असुरक्षित एवं सुधार की स्थिति में है, उन्हें बेहतर किया जाएगा जिससे शॉर्ट सर्किट से आगजनी की घटना न हो। कुछ समय पहले इसे लेकर दो स्थान पर आवश्यक कार्रवाई भी की गई थी।उन्होंने बताया के 25 लोकेशन संज्ञान में लाया गया है जिन्हे जल्द ही मैदानी अमले के साथ अभियान चलाते हुए बेहतर किये जाने के लिए काम किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अनेक मामलों में उपभोक्ता अपनी सहूलियत के लिए विद्युत मीटर को अपने क्षेत्र के अंदर लगा लेते हैं या फिर उनके परिसर में जंक्शन बॉक्स खतरनाक स्थिति में होता है। जिसके कारण कई मौकों पर दुर्घटनाएं हो जाती है। जिस पर एक बार फिर मुहिम चलाते हुए लोगों को पॉवर कंपनी अपनी ओर से को सतर्क करेगी साथ ही एक बार फिर खासतौर शहरी क्षेत्र में अभियान शुरू करने के साथ संबंधित क्षेत्रों में ऐसे मामलों का सत्यापन करने के साथ व्यवस्था को ठीक किया जाएगा ताकि दुर्घटना शून्य स्थिति जिले में बनी रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर@शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर पटवारी के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

Share सूरजपुर,27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। हल्का पटवारी ओमप्रकाश सिंह नेताम ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट …

Leave a Reply