अंबिकापुर@अभियान चलाकर सरगुजा पुलिस कर रही किरायेदारों की भौतिक सत्यापन

Share


अंबिकापुर 20 जून 2023 (घटती-घटना)।आईजी रामगोपाल गर्ग व प्रभारी एसपी राजेश अग्रवाल के निर्देश पर शहर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से कॉलोनियों, किरायेदारों की सूची तैयार कर चेकिंग अभियान चलाकर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षकशुभम तिवारी एवं पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर थाना अंतर्गत विभिन्न कॉलोनियों एवं हॉस्टलों की सघन जांच की गई। चेकिंग अभियान के दौरान किराए में निवासरत किरायेदारों को पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, पुलिस टीम द्वारा किरायेदारों से प्राप्त पहचान पत्र का भौतिक सत्यापन कर मकान मालिकों को किरायेदारों से संबंधित जानकारियों को थाने में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, साथ ही जिन किरायेदारों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए थे उन्हें थाने में मुसाफिरी दर्ज कराने एवं तय समय के भीतर सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना अंतर्गत विभिन्न हॉस्टलों की चेकिंग कर हॉस्टल में निवासरत युवक, युवतियों की जानकारी भी प्राप्त की गई। साथ ही मकान मालिकों एवं हॉस्टल संचालकों को किसी किरायदार के संदिग्ध आचरण पर उनकी जानकारी सरगुजा पुलिस सम्बंधित थाने को देने की समझाईस दी गई। संपूर्ण कार्रवाई में प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, उपनिरीक्षक आरपीसाहू, सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडेय, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, प्रधान आरक्षक मदन गोपाल परिहार, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक उमा शंकर साहू, अजय मिश्रा, बलबीर मिंज, आर. एन लकड़ा, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply