अंबिकापुर@फर्नीचर फैक्ट्री से वायर चोरी करने वाले दो आरोपियों पर पुलिस ने की कार्रवाई

Share


अंबिकापुर,20 जून 2023 (घटती-घटना)।गांधीनगर थाना क्षेत्र में संचालित फर्नीचर फैक्ट्री के गोदाम से 20 जून की अहले सुबह दो चोर फैक्ट्री के अंदर घुसकर फेंसिंग तार चोरी कर ऑटो में भरकर ले जा रहे थे। इस दौरान फैक्ट्री संचालक की नीदं खुली तो वह दौड़ाकर पकड़ा और दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं घटना में प्रयुक्त ऑटो को जत किया है।
जानकारी के अनुसार संजीव कुमार गुप्ता शहर के देवीगंज रोड का रहने वाला है। इसका गांधीनगर थाना क्षेत्र में फर्नीचर फैक्ट्री है। 19 जून की रात को संजीव गुप्ता अपने फर्नीचर फैक्ट्री में सो रहा था। भोर में नींद खुली तो दो युवक दीवार फांदकर भाग रहे थे। बाहर जाकर देखा तो दोनों युवक फैक्ट्री से फेंसिंग तार चोरी कर ऑटो में लोड कर रहे थे। फैक्ट्री संचालक ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और मामले की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी मनीष केरकेट्टा निवासी बिशुनपुर गढ़हापारा गांधीनगर एवं राधेश्याम भगत निवासी निलकुठपुर कुसमी जिला बलरामपुर हालमुकाम पटपरिया गांधीनगर के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कजे से पांच बंडल वायर व घटना में प्रयुक्त ऑटो जत किया है। कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, मनोज मालवीय, चंद्र प्रकाश टंडन, आरक्षक उमाशंकर साहू, अरविन्द उपाध्याय, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply