कई जिलों में रात में भी चलेगी गर्म हवा
रायपुर,19 जून 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी से लोग परेशान है. हाई टेम्प्रेचर गर्मी के बीच मौसम विभाग ने गर्म हवा को लेकर अलर्ट जारी किया है और समझाइश भी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर संभाग के कई इलाकों में गर्म हवा चलेगी. इसको लेकर अगले 24 घंटे तक अलर्ट जारी किया गया है।
भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों में प्रवेश उत्सव शुरू होना था जिसे सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तारीखों को आगे बढ़ा दिया है. प्रदेश में अधिकतम तापमान जांजगीर जिला में 46.4 डिग्री है. वहीं राजधानी रायपुर में 45.3 डिग्री है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में सप्ताह भर गर्म हवा का कहर रहेगा. 2 दिन में कमजोर होगा चक्रवात फिर मौसम बदलेगा. प्रदेशवासियों को 24 जून के बाद मानसूनी राहत मिलेगी.
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …