कोरबा,19 जून 2023 (घटती-घटना)। इन दिनों जिले में कबाडि़यों का कार्य अत्यंत तेजी से बढ़ रहा है । शहर के चारों ओर कबाड़ी अपना व्यापार फैलाने में सक्रिय है । कबाड़ी अपने कार्यों में इतने मशगूल हो गए है के वे अब शहर के सड़कों पर भी कबाड़ के समान को फैलाने में बाज नहीं आ रहें जिससे लोगों को आवाजाही करने में तकलीफ हो रही है पर इस और न निगम ध्यान दे रहा और न ट्रैफिक विभाग । जिले में बिना लाइसेंस के कबाड़ का व्यवसाय कर लंबा मुनाफा कमाने वाले कबाडि़यों की बाढ़ सी आ गई है और कबाड़ के बहाने चोरी की घटनाओं में भी इजाफा होने लगा है । नवयुवकों और किशोरों का इस अवैध कार्य में लिप्त होने से बंद पड़े घरों से कबाड़ चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है और कबाड़ी जिनके पास कबाड़ का लाइसेंस भी नहीं है वे बेधड़क चोरी का सामान खरीद कर खपाने में कामयाब हो रहे हैं न तो इन कबाडि़यों की लाइसेंस की जांच की जा रही है और न ही इनके पास आए कबाड़ की जांच की जा रही है । शहर के अंदर कबाड़ी सड़कों तक में कबाड़ फैलाकर सड़कों पर कजा जमाते दिख जायेंगे । वही अवैध कबाड़ के इस व्यवसाय से शहर की सुंदरता भी नष्ट हो रही है । जिले के निगम क्षेत्र के आकाश होटल के पीछे रिहायशी इलाके में एक कबाड़ी कबाड़ का व्यवसाय बड़े स्तर में कर रहा । सूत्र से पता चला है के उसके पास कबाड़ का व्यवसाय करने के लिए लाइसेंस नहीं है फिर भी कबाड़ का व्यवसाय धड़ल्ले से चल रहा । इस कबाड़ का व्यवसाय करने वाले कबाड़ी ने पूरे रोड में कबाड़ फैला कर सड़क पर कजा कर रखा हुआ है जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है । इस प्रकार शहर के अंदर बड़े मात्रा में कबाड़ फैलने से शहर की सुंदरता तो नष्ट हो ही रही साथ ही बारिश के दिनों में डेंगू मलेरिया जैसे भयंकर बीमारियों की आशंका भी बनेगी जिसके रोकथाम के लिए अभी से ठोस कदम उठाना होगा । वही आसपास के लोगों में कबाड़ की बदबू से उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है, जिस पर अंकुश लगाने की भी आवश्यकता है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …