जिला स्तरीय एथलेटिक्स संघ कोरिया की बैठक रेस्ट हाउस बैकुंठपुर में सम्पन
बैकुण्ठपुर,19 जून 2023 (घटती-घटना)। जिला स्तरीय एथलेटिक्स संघ कोरिया की बैठक रेस्ट हाउस बैकुंठपुर में आयोजित की गई इसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया, कार्यकारिणी निम्नानुसार है राजेंद्र सिंह अध्यक्ष, भूपेंद्र पाल उपाध्यक्ष, डॉ विजय कुमार जांगड़े उपाध्यक्ष, सचिव अक्षय सोनी, सह सचिव योगेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रविकांत गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य जितराय किंडो सर सूरज कुमार रगड़ा धीरेंद्र प्रताप सिंह, पप्पू कुमार, ज्ञानेद्र शुक्ला, को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया, बैठक में जिले भर के युवाओं को खेल खेल कौशल पर जोर देना अधिक से अधिक ग्रामीण शहरी युवाओं को एथलेटिक खेल से जोड़ना, खिलाडि़यों को खेल के अवसर उपलब्ध कराना, खिलाडि़यों को एथलेटिक्स के उपकरण उपलब्ध कराना, जिला स्तर विकासखंड स्तर एवं ग्राम स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को मंच व अवसर उपलब्ध कराना, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल कराना,खेल के माध्यम से बाल्यावस्था से शारीरिक एवं मानसिक मजबूती प्रदान करना एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया अधिक से अधिक एथलीटो पंजीयन कराना जैसे निर्णय लिया गया, एथलेटिक्स के लिए ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक नेटवर्क स्थापित कर अधिक से अधिक खिलाडि़यों को एकजुट करना, एथलेटीक एसोसिएशन कोरिया सभी गणमान्य नागरिकों, ग्रामीणों सम्माननीय जनप्रतिनिधियों सहयोग एवं सुझाव की अपेक्षा रखता है।
