बैकुण्ठपुर,@छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस ने जिला कोरिया की नई कार्यकारणी की घोषणा की

Share

गजानन तिवारी बनाए गए छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव कोषाध्यक्ष पद पर भी की गई नियुक्ति

बैकुण्ठपुर,19 जून 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस ने कोरिया जिले की नई कार्यकारणी की घोषणा करते हुए गजानन तिवारी प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला चिल्का बैकुंठपुर को जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति प्रदान की है,वहीं अमरसाय भगत प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला मनसुख को महामंत्री पद की जिम्मेदारी प्रदान की गई है सचिव पद पर लक्ष्मण प्रसाद साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला तरगवां को नियुक्ति प्रदान करते हुए कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र प्रसाद शुक्ल प्रधान पाठक रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर को जिम्मेदारी प्रदान की गई है। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने संघ के संविधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए समस्त नियुक्तियां की हैं।
बता दें की गजानन तिवारी पूर्व में भी छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सम्हाल चुके हैं। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस प्रदेश में शिक्षकों का पुराना संघ है और यह संघ लगातार शिक्षकों के हित में अपनी गतिविधियां संचालित करता रहता है। गजानन तिवारी को पुनः जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है और वह उन्हे लगातार बधाई दे रहें हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply