बैकुण्ठपुर,19 जून 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारी कर्मचारी संघ अपनी 3 सूत्री मांग को लेकर 1 जून 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे दिनांक 18 6 2023 स्थान रायपुर जिला सहकारी बैंक में आवश्यक बैठक की गई बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्मचारी संघ के समस्त पदाधिकारी प्रदेश के जिला अध्यक्ष के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिवस तक हड़ताल स्थगन किया जाता है, इसके पूर्व हमारी 3 सूत्री मांगों में दो मांगों को सहकारिता मंत्री प्रेमसाय टेकाम अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा सहकारिता विभाग पंजीयक अपेक्स बैंक एमडी के समक्ष कर्मचारी संघ की बरसों पुरानी मांगों पर सहमति बनी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारी कर्मचारी संघ ने भी हितग्राहियों को समितियों से खाद्यान्न सामग्री वितरण नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था एवं खाद बीज नहीं मिलने से किसानों को भी अत्यधिक असुविधा हो रही थी छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारी कर्मचारी संघ की बैठक मैं लिए निर्णय के अनुसार दिनांक 19.06.2023 से समस्त समितियों का कार्य चालू हो जाएगा। समस्त शासन प्रशासन के समक्ष उपस्थित में यह भी निवेदन किया गया कि जो भी कार्यवाही छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारी कर्मचारी संघ के समिति कर्मचारियों की ऊपर की गई है उसे निरस्त करने की मांग की गई जिसे सहर्ष स्वीकार किया गया है जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सरगुजा के अध्यक्ष रामदेव रामजी के उपस्थिति में मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर सिंह प्रदेश संयोजक भोला राम यादव अरुण बेहरा पंकजसाव नर्मदा देवांगन मनीराम केवत पोषण धुरंधर उत्तम सेठिया सनलिप्त कुशवाहा विनय सिंह ज्ञान गुप्ता शेख हिदायतुल्ला सेवक राम साहू पिंटू सिन्हा रविंद्र गुर्जर धर्मेंद्र कुशवाहा आदि सभी भारी संख्या में छत्तीसगढ़ प्रदेश सहकारी कर्मचारी संघ उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …