भोपाल@युवक के साथ अभद्रता मामले में सरकार सख्त

Share


अपराधियों पर एनएसए के तहत होगी कार्रवाई, घर पर चला हथौड़ा
भोपाल,19 जून 2023 (ए)।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक के साथ अभद्रता और उसका वीडियो वायरल होने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का जुलूस भी निकाला। साथ ही प्रशासन ने आरोपियों के घर का अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘हमने 24 घंटे में कार्रवाई करने की बात कही थी। 6 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया।’
आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्थानीय टीला जमालपुरा थाने के अंतर्गत के धर्मांतरण के इस मामले में मुख्यमंत्री चौहान ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस आयुक्त भोपाल और कलेक्टर भोपाल को सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एक नजीर पेश की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपराधियों पर अब एनएसए की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही तीनों अपराधियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई भी की जाएगी।
राजधानी भोपाल में एक युवक के साथ अभद्रता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें आरोपी युवक के गले में पट्टा बांध कर उसे कुत्ते की तरह भौंकने पर मजबूर करते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो की भाषा न केवल बेहद अभद्र है, बल्कि इसमें आखिर में पीडि़त युवक इस बात पर भी जोर दे रहा है कि वो धर्मांतरण के लिए तैयार है। ये वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply